
फरहाना भट्ट और नीलम गिरी
‘बिग बॉस 19’ में नजर आने वाले सभी कंटेस्टेंट्स अपने लड़ाई-झगड़ों और बहस के लिए लगातार चर्चा में बने हुए हैं। शो के एक हालिया प्रोमो में प्रतियोगियों को अपने परिवार से लेटर मिलने के बाद रोते हुए देखा गया। प्रोमो में प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और कुणिका सदानंद को दिवाली के सप्ताह में अपने परिवारों से पत्र मिलने के बाद बेकाबू होकर रोते हुए दिखाया गया। हालांकि, सबसे हैरान करने वाला और भावुक पल तब देखने को मिला, जब इस टास्क ने हंगामे का मोड़ ले लिया। जी हां, कैप्टेंसी टास्क के दौरान नीलम गिरी का लेटर फरहाना भट्ट ने फाड़ दिया, जिसके बाद घरवाले उन पर भड़क गए।
फरहाना भट्ट की वजह से रो पड़ीं नीलम गिरी
एक प्रोमो में फरहाना भट्ट को नीलम गिरी के परिवार से मिले पत्र को फाड़ते हुए दिखाया गया, जिसे देख भोजपुरी एक्ट्रेस रो पड़ीं। चिट्ठी आई है टास्क केवल भावनाओं के बारे में नहीं था, बल्कि इसमें एक छिपा हुआ खतरनाक मोड़ भी था। मेकर्स ने प्रोमो शेयर किया है, जिसमें बिग बॉस यह कहते सुनाई देते हैं कि ये चिट्ठियां सिर्फ सद्भावनावश नहीं भेजी थीं। ये चिट्ठियां एक कैप्टेंसी टास्क का हिस्सा भी हैं, जिसमें हर कंटेस्टेंट को दूसरे घरवाले की एक चिट्ठी मिलेगी। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के पास दो विकल्प थे- या तो चिट्ठी उसके असली मालिक तक पहुंचाकर कैप्टेंसी की दौड़ से बाहर हो जाएं या उसे खत्म करके प्रतियोगिता में बने रहें।
फरहाना ने फाड़ दी नीलम की चिट्ठी
नए प्रोमो में फरहाना भट्ट, नीलम गिरी पर एक और तंज कसती नजर आईं। कैप्टेंसी की दौड़ में फरहाना को तय करना था कि वह नीलम को उनकी चिट्ठी दे दें या उसे फाड़ दें। क्लिप की शुरुआत बिग बॉस की इस घोषणा से होती है, ‘अगली चिट्ठी नीलम के घर से है।’ यह सुनकर फरहाना तुरंत कहती हैं, ‘मैं चाहती हूं कि मैं इस चिट्ठी को फाड़ दूं।’ नीलम फिर फरहाना से कहती है कि वह उसका पत्र नष्ट न करे। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘प्लीज मत कर न’। वह विनती करती है। लेकिन, फरहाना बिना किसी हिचकिचाहट के पत्र को श्रेडर में डालने के लिए आगे बढ़ती है। यह देखकर, नीलम पूरी तरह से टूट जाती है और बेकाबू होकर रोने लगती है, जबकि बाकी प्रतियोगी देखते रह जाते हैं।
फरहाना भट्ट पर भड़के घरवाले
नम आंखों से नीलम कहती है, ‘फरहाना ने मुझे पूरा तोड़ दिया है।’ कुणिका सदानंद दौड़कर उसे गले लगाते हैं और उसे शांत करने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर, फरहाना खुद का बचाव करते हुए कहती है, ‘हर किसी की अपनी मर्जी होती है कि वह क्या करें।’ हालत और बिगड़ जाती है जब तान्या मित्तल लिविंग रूम में आती हैं जहां फरहाना बैठी हैं। वह गुस्से में उससे पूछती हैं, ‘क्या मिला तुझे ये सब करके?’ इस बीच, कुणिका भी उससे भिड़ जाती है और पूछती है, ‘ऐसी क्या दुश्मनी है यार?’
ये भी पढ़ें-
धनतेरस का हफ्ता होगा एंटरटेनमेंट से भरपूर, थिएटर में साउथ की ये फिल्में देंगी दस्तक