Fact Check: मुकेश अंबानी ने दिया मुफ्त में सोना देने का सुपर दिवाली ऑफर? यहां जानें सच्चाई


फैक्ट चेक- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर ब्रेकिंग न्यूज प्लेट के साथ एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। इसे लेकर दावा किया गया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस साल दीपावली पर लोगों को मुफ्त में सोने की चैन दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक लिंक पर जाकर आर्डर करने और तीन दिन बाद आपको सोने की मुफ्त चैन मिलने का दावा किया गया। हालांकि फैक्ट चेक की जांच में वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में पाया गया कि मुकेश अंबानी या रिलायंस ग्रुप की ओर से ऐसा कोई ऑफर घोषित नहीं किया गया है।

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर box_jewellery1 नाम के एक यूजर ने 14 अक्टूबर 2025 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया मुकेश अंबानी दीपावली पर लोगों को सोने की चैन दे रहे हैं। इसके लिंक पर जाकर ऑर्डर करना होगा और तीन दिन बाद आपको ये चैन मिल जाएगी। 

fact check

Image Source : SCREENSHOT

फैक्ट चेक

पड़ताल:

वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन हमें कोई विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल के अगले चरण में हमने रिलायंस समूह की आधिकारिक वेबसाइटों – Reliance Jio, Reliance Retail और JioMart को खंगाला। जांच के दौरान हमें वायरल दावे की पुष्टि करती कोई रिपोर्ट या आधिकारिक घोषणा नहीं मिली। इन प्लेटफॉर्म्स पर ऐसा कोई दिवाली ऑफर या ‘फ्री गोल्ड’ से जुड़ी घोषणा नहीं मिली। इसके अलावा, इस तरह की किसी स्कीम का उल्लेख किसी प्रेस रिलीज़ या विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट में भी हमें नहीं मिली।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने वायरल वीडियो में बताए गए लिंक पर क्लिक किया, जिससे हम test.arcadda.com नामक एक वेबसाइट पर पहुंचे। हालांकि, वहां हमें मुकेश अंबानी द्वारा मुफ्त में सोना देने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। 

फैक्ट चेक में क्या निकला?

फैक्ट चेक की जांच में यह वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। हमारी पड़ताल में पाया गया कि मुकेश अंबानी या रिलायंस ग्रुप की ओर से ऐसे किसी ऑफर की घोषणा नहीं की है। वायरल वीडियो में किया जा रहा दावा पूरी तरह एक ऑनलाइन स्कैम है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (इनपुट- भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *