
लोगों के पास जाता हुआ शख्स़।
Metro Ka Viral Video: बेंगलुरु मेट्रो से एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, यात्री उस वक्त हैरान हो जाते हैं जब श्रीरामपुरा स्टेशन पर ग्रीन लाइन में एक यात्री लोगों से भीख मांगने लगता है। प्राय: ट्रैफिक सिग्नल और बस स्टॉप पर दिखने वाली भीख मांगने की यह आदत अब मेट्रो परिसर में भी देख यूजर्स से भी नहीं रहा गया और वे आग बबूला होने लगे। शख्स की इस एक हरकत के बाद यात्रियों की सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
एक्स पर सामने आया वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर @path2shah नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक आदमी ट्रेन के आखिरी डिब्बे में मंत्री स्क्वायर संपीगे रोड और श्रीरामपुरा स्टेशनों के बीच यात्रियों से पैसे मांग रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर असहजता जताई और तुरंत कार्रवाई न होने की आलोचना की। अन्य यात्री द्वारा कैद की गई इस फुटेज में, यह व्यक्ति यात्रा के दौरान साथी यात्रियों के पास आता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे उन्हें असहजता और आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है— ‘एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति #नम्मामेट्रो ट्रेन में भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएमआरसीएल का कहना है, वह कल सुबह 11 बजे मैजेस्टिक से टिकट लेकर ट्रेन में चढ़ा और दशरहल्ली से उतर गया। बाद में सफर के दौरान उसने भीख मांगना शुरू कर दिया। हालाँकि, होमगार्ड्स की नियमित गश्त के दौरान ऐसी कोई गतिविधि नहीं देखी गई।’
अफसरों ने किया रिएक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीएमआरसीएल के एक अधिकारी ने बताया ‘हमें ठीक से पता नहीं है कि घटना कब हुई। ऐसा लगता है कि वह टिकट खरीदने के बाद ग्रीन लाइन स्टेशन के भुगतान वाले क्षेत्र में दाखिल हुआ था।’ अधिकारियों ने कहा दोहराया कि मेट्रो ट्रेनों या स्टेशनों के अंदर भीख मांगने की अनुमति नहीं है। अपनी बात के अंत में उन्होंने कहा— ‘हमारे सुरक्षाकर्मी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नज़र रखते हैं। कर्मचारी कोचों में भी यात्रा करते हैं ताकि सामान बेचने, भीख मांगने, तेज़ आवाज़ में संगीत बजाने या वरिष्ठ नागरिकों और विकलांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित सीटों पर कब्ज़ा करने जैसी गतिविधियों पर नज़र रखी जा सके।’
पहले भी सामने आ चुके ऐसे मामले
ये वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है बल्कि, इससे पहले इसी तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं। दिसंबर 2024 में, एक वीडियो सामने आया जिसमें एक दिव्यांग व्यक्ति बेंगलुरु मेट्रो ट्रेन के अंदर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा था। सफेद चेकदार शर्ट और टोपी पहने हुए, वह अपनी बाहें फैलाए एक कोच में चलते हुए दिखाई दे रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कहां का है, हालांकि ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसे कैद कर लिया। उस दौरान इस वीडियो की भी काफी आलोचना हुई थी।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
Diwali Memes 2025: सफाई करके बोर हो गए हैं तो देखें ये Trending Memes, ठहाकों का डोज डबल हो जाएगा
दावत में खाना परोसने की ये ट्रिक सीख ली तो फिर नहीं होगी थकान, Viral Video देख हैरान हो जाएंगे
