
जुबिन गर्ग।
सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के मामले में बड़ी अपडेट सामने आई है। सिंगापुर पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं और हाल में पुलिस ने लोगों से गुजारिश की है। लगातार फैल रही अफवाहों को देखते हुए पुलिस ने ये कदम उठाया है। सिंगापुर पुलिस ने जुबिन गर्ग की मौत के मामले की जाँच करते हुए किसी भी ‘गड़बड़ी’ की संभावना से इनकार किया है। असमिया गायक की 19 सितंबर को समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। गड़बड़ी के आरोपों के चलते असम और सिंगापुर दोनों पुलिस अधिकारी जांच में शामिल थे। कई अफवाहों और अटकलों के चलते सिंगापुर पुलिस को बड़ा कदम उठाना पड़ा और उन्होंने अब सफाई दी है।
जारी की गई सफाई
एक्स पर जारी किए गए पोस्ट में लिखा गया, ‘सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) श्री ज़ुबीन गर्ग की मृत्यु की गहन और पेशेवर जाँच करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे अटकलें न लगाएँ और अपुष्ट जानकारी न फैलाएं। एसपीएफ का पूरा बयान नीचे दिया गया है।’
अभी चल रही है जांच
सिंगापुर पुलिस द्वारा जारी किए गए बयान में 5 बिंदुओं में चीजों को स्पष्ट किया गया है। इसमें लिखा है, ‘जुबिन गर्ग की मौत की जांच पर सिंगापुर पुलिस बल का स्टेटमेंट- सिंगापुर पुलिस बल (एसपीएफ) जुबिन गर्ग की मृत्यु की परिस्थितियों के बारे में ऑनलाइन प्रसारित हो रही अटकलों और झूठी सूचनाओं से अवगत है। सिंगापुर के कोरोनर्स अधिनियम 2010 के अनुसार वर्तमान में एसपीएफ द्वारा मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के आधार पर एसपीएफ को किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है।’
जांच में लगेगा कितना वक्त
सिंगापुर पुलिस ने आगे कहा, ‘एसपीएफ की जांच पूरी होने पर, जिसमें लगभग तीन महीने लग सकते हैं, निष्कर्ष सिंगापुर में राज्य कोरोनर को प्रस्तुत किए जाएंगे, जो यह तय करेंगे कि कोरोनर जांच आयोजित की जाए या नहीं। सीआई एक तथ्य-खोज प्रक्रिया है जिसका नेतृत्व एक कोरोनर, जो न्यायालय का एक न्यायिक अधिकारी होता है, करता है ताकि मृत्यु के कारण और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। इसके निष्कर्ष निष्कर्ष पर सार्वजनिक किए जाएंगे। इस तथ्य के बावजूद कि एसपीएफ अभी भी अपनी जांच के दौर से गुजर रहा है 1 अक्टूबर 2025 को उसने दिवंगत गर्ग की अटॉपसी रिपोर्ट और एसपीएफ के प्रारंभिक निष्कर्षों की एक प्रति भारतीय उच्चायोग को उनके अनुरोध पर प्रदान की।’
पुलिस की गुजारिश
सिंगापुर पुलिस ने आखिर में कहा, ‘एसपीएफ इस मामले की गहन और पेशेवर जांच करने के लिए प्रतिबद्ध है, और इसमें समय लगता है। हम संबंधित पक्षों से धैर्य और समझ की अपेक्षा करते हैं। इस बीच, हम जनता से आग्रह करते हैं कि वे अटकलें न लगाएं और अफवाएं न फैलाएं।’
ये भी पढ़ें: 150 शोज से घर-घर में हुई मशहूर, एक झटके में बदल डाली जिंदगी, बनीं संन्यासी, अब भीख मांग कर करती हैं गुजारा
क्या RJD के सपोर्ट में उतरे मनोज बाजपेयी? वायरल हुआ वीडियो तो खुद एक्टर को बतानी पड़ा सच्चाई