
शुभमन गिल
भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है, जिसमें उन्होंने 17 अक्टूबर को पर्थ के स्टेडियम में अभ्यास भी किया। टीम इंडिया लंबे समय के बाद वनडे मुकाबला खेलने जा रही हैं, जिसमें आखिरी मैच इस फॉर्मेट में उन्होंने साल 2025 की शुरुआत में हुई चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच के तौर पर खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब तीन मैचों के लिए भारतीय टीम की स्क्वाड का ऐलान किया गया था तो उसमें रोहित शर्मा की जगह पर शुभमन गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं अब गिल के पास बतौर वनडे कप्तान अपने पहले मैच में एक बड़ा कमाल करने का भी मौका होगा।
अब तक सिर्फ भारतीय कप्तान के तौर पर सिर्फ वनडे में सचिन ने किया ये कमाल
शुभमन गिल के लिए साल 2025 अभी तक उनके इंटरनेशनल करियर का सबसे शानदार साल साबित हुआ है। गिल को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट में जब टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया तो उस समय उनके प्रदर्शन को लेकर काफी सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद गिल ने दौरे के पहले ही मुकाबले में अपने बल्ले का कमाल दिखाया और पहली ही पारी में शतक लगाया था। इस पूरी सीरीज में बतौर कप्तान और बल्लेबाज के तौर पर गिल का प्रदर्शन काफी बेहतरीन देखने को मिला था। वहीं वनडे में अब गिल को जब कप्तानी मिली है तो सभी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है। भारत की तरफ से अभी तक वनडे फॉर्मेट में कुल 27 प्लेयर्स ने कप्तानी की है, जिसमें सचिन तेंदुलकर ही अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने बतौर वनडे कप्तान अपने पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी। ऐसे में गिल के पास उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का पूरा मौका है।
वनडे में पहले मैच में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले खिलाड़ी
- सचिन तेंदुलकर – 110 रन
- शिखर धवन – 86 रन
- अजीत वाडेकर – 67 रन
- रवि शास्त्री – 50 रन
- अजय जडेजा – 50 रन
गिल अपने 3000 वनडे रनों को पूरा करने से सिर्फ 225 रन पीछे
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच जहां भारतीय टीम को 19 अक्टूबर को खेलना है तो वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला 23 और 26 अक्टूबर को खेला जाएगा। शुभमन गिल के पास इस सीरीज में अपने 3000 वनडे रनों के आंकड़े को भी पूरा करने का मौका होगा। गिल ने अब तक 55 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें वह 2775 रन बना चुके हैं, ऐसे में यदि गिल इस सीरीज में 225 रन और बना लेते हैं तो वनडे में तीन हजार रन भी पूरे कर लेंगे।
ये भी पढ़ें
बीसीसीआई ने जिसकी तरफ निहारा तक नहीं, उसी ने ठोक दी ताबड़तोड़ डबल सेंचुरी