
बारामुला
नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को घोषणा की कि कश्मीर घाटी पर रहस्यों से भरी फिल्म बारामूला का प्रीमियर सात नवंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर होगा। आर्टिकल 370 से प्रसिद्ध हुए आदित्य सुहास जांभाले के निर्देशन और लेखन वाली इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो की ज्योति देशपांडे ने बी62 स्टूडियो के आदित्य धर और लोकेश धर के सहयोग से किया है। इस फिल्म में मानव कौल ने अभिनव किया। फिल्म में मानव कौल डीएसपी रिदवान सैय्यद की भूमिका में हैं, जो बर्फ से ढके बारामूला शहर में बच्चों के लापता होने की जांच करने वाला एक पुलिस अधिकारी है। जैसे ही वह और उसका परिवार एक खंडहर मकान में बस जाते हैं, लापता बच्चों की उनकी खोज उनके अतीत और मानवीय समझ से परे शक्तियों के माध्यम से एक रहस्यपूर्ण यात्रा बन जाती है। फिल्म में अभिनेत्री भाषा सुंबली भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
नेटफ्लिक्स पर हिट सीरीज दे चुके हैं मानव कौल
बता दें कि फिल्म बारामूला के एक्टर मानव कौल इससे पहले भी नेटफ्लिक्स पर एक हिट सीरीज दे चुके हैं। ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ नाम की इस सीरीज ने खूब तारीफें बटोरी थीं। अब एक बार फिर मानव कौल कश्मीर की इस कहानी में अपनी दमदार एक्टिंग की झलक दिखाएंगे। बता दें कि मानव कौल एक बेहतरीन एक्टर के साथ अच्छे राइटर भी हैं और अब तक कई कहानियां भी कह चुके हैं। अब मानव जल्द ही बारामूला नाम की इस फिल्म में कश्मीर की वादियों को दिखाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मानव कौल डीएसपी रिदवान सैयद का किरदार निभाने वाले हैं।
कश्मीर की वादियों की खूबसूरती दिखाएगी फिल्म
फिल्म की कहानी का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ये पक्का है कि इसमें कश्मीर की सुंदर वादियों को पर्दे पर दिखाया जाएगा। कश्मीर अपने आप में फिल्मी दुनिया का पक्का दोस्त रहा है। लंबे समय से कश्मीर की खूबसूरती पर्द पर दिखती रही है। अब एक बार फिर नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में कश्मीर देखने को मिलने वाला है। फिल्म में कियारा खन्ना, शाहिद लतीफ, अरिष्टा मेहता, मदान नाजनीन और मीर सलमान जैसे कलाकार अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं। फिल्म 7 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगी।
ये भी पढ़ें- परवान चढ़ा था देव आनंद की हीरोइन का करियर, सिरफिरा आशिक बना दाऊद इब्राहिम, कराई प्रोड्यूसर की हत्या