गुजरात में किस नेता को मिला कौन सा मंत्रालय? रिवाबा जडेजा भी बनीं मंत्री, देखें पूरी लिस्ट


gujarat Ministers Portfolios- India TV Hindi
Image Source : X (@BJPGUJARAT)
गुजरात में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हुआ।

गुजरात में शुक्रवार को भाजपा के नए मंत्रिमंडल का शपथग्रहण समारोह हुआ। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपनी कैबिनेट में 19 नये चेहरों को शामिल किया। वहीं, पहले के 6 मंत्रियों को भी कैबिनेट में जगह मिली। हर्ष संघवी को उपमुख्यमंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया है। इसके साथ ही क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को भी कैबिनेट में जगह मिली है। गुजरात में अब मंत्रिपरिषद की कुल संख्या अब मुख्यमंत्री समेत 26 हो गई है, जो पहले 17 थी। अब सभी मंत्रियों को उनके पोर्टफोलियों भी दे दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री

भूपेन्द्र भाई रजनीकांत पटेल- सामान्य प्रशासन, प्रशासनिक सुधार और प्रशिक्षण, योजना, अनिवासी गुजराती प्रभाग, राजस्व और आपदा प्रबंधन, सड़क और भवन और पूंजी परियोजनाएं, नर्मदा, कल्पसर, खान और खनिज, बंदरगाह, सूचना और प्रसारण। सभी नीतियाँ और सभी विषय अन्य मंत्रियों को आवंटित नहीं किये गये।

उप मुख्यमंत्री

हर्ष रमेश कुमार संघवी- गृह, पुलिस आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, निषेध और उत्पाद शुल्क, परिवहन, कानून और न्याय, खेल और युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, मुद्रण और स्टेशनरी, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास, नागरिक उड्डयन

मंत्री

  • कनुभाई मोहनलाल देसाई – वित्त, शहरी विकास और शहरी आवास
  • जीतेन्द्रभाई सवजीभाई वाघाणी – कृषि और किसान कल्याण, सहकारिता, मत्स्य पालन, पशुपालन और गाय प्रजनन
  • रुशिकेश गणेशभाई पटेल – ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, पंचायत और ग्रामीण आवास, विधायी और संसदीय मामले
  • कुंवरजीभाई मोहनभाई बावलिया – श्रम, कौशल विकास और रोजगार, ग्रामीण विकास
  • नरेशभाई मगनभाई पटेल – जनजातीय विकास, खादी, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योग
  • अर्जुनभाई देवाभाई मोढवाडिया – वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • डॉ. प्रद्युम्न गुनाभाई वाजा – सामाजिक न्याय और अधिकारिता, प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा
  • रमनभाई भीखाभाई सोलंकी – खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले

राज्य मंत्री

  • ईश्वरसिंह ठाकोरभाई पटेल – जल संसाधन, जल आपूर्ति (स्वतंत्र प्रभार)
  • प्रफुल्ल छगनभाई पंसेरिया – स्वास्थ्य, परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार)
  • डॉ. मनीषा राजीवभाई वकील – महिला एवं बाल विकास (स्वतंत्र प्रभार), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (राज्य मंत्री)
  • पारशित्तमभाई ओधवजीभाई सोलंकी – मत्स्य पालन
  • कांतिलाल शिवियाल अमृतवा – श्रम, कौशल विकास और रोजगार
  • रमेशभाल भूराभाई कटारा – कृषि और किसान कल्याण, सहकारिता, पशुपालन और गाय प्रजनन
  • दर्शनबेन मुकेशभाई वाघेला – शहरी विकास और शहरी आवास
  • कौशिकभाई कांतिभाई वेकारिया – कानून और न्याय, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स, विधायी और संसदीय मामले
  • प्रवीणकुमार गोरधनभाई माल – वन और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन, परिवहन
  • डॉ. जयरामभाल चेमाभाई गामित – खेल और युवा सेवाएं, सांस्कृतिक गतिविधियां, स्वैच्छिक संगठनों का समन्वय, उद्योग, नमक उद्योग, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, मुद्रण और स्टेशनरी, पर्यटन और तीर्थयात्रा विकास, नागरिक उड्डयन
  • त्रिकमभाई बिजलभाई चांगा – उच्च और तकनीकी शिक्षा
  • कमलेशभाई रमेशभाई पटेल – वित्त, पुलिस आवास, जेल, सीमा सुरक्षा, गृह रक्षक दल, ग्राम रक्षक दल, नागरिक सुरक्षा, निषेध और उत्पाद शुल्क
  • संजयसिंह विजयसिंह महिदा – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंचायत एवं ग्रामीण आवास, ग्रामीण विकास
  • पुनमचंद धनाभाई बरंडा – जनजातीय विकास, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले
  • स्वरूपजी दर्दरजी ठाकोर – खादी, कुटीर उद्योग और ग्रामीण उद्योग
  • रिवाबा रवींद्र सिंह जाडेजा – प्राथमिक, माध्यमिक और वयस्क शिक्षा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *