
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी
नई दिल्लीः इंडिया टीवी के चुनाव मंच 2025 कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन और आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने शिरकत की। इंडिया टीवी के सवालों का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ा। एनडीए में 5 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी भड़काऊ भाईजान हैं। 15 मिनट वालों का बिहार में कोई जगह नहीं है।
किसी को धर्म के नाम पर टिकट नहीं
बिहार चुनाव में बीजेपी ने किसी मुस्लिम मुस्लिम को टिकट क्यों नहीं दिया। इसका जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि धर्म के आधार पर टिकट मिले। पार्टी धर्म के आधार पर पार्टी नहीं देगी।
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कही ये बातें
बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि संविधान से ऊपर कोई नहीं है। नफरत करके राजनीति करना अच्छा नहीं। बराबरी का हक मुझे संविधान ने दिया है। हिंदू-मुसलमान मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
बीजेपी पर साधा निशाना
ध्रुवीकरण के सवाल पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने बीजेपी पर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र और राज्य में सरकार है। उन्होंने कहा कि किसी समाज के प्रति द्वेष नहीं रखना चाहिए। दूसरे धर्मों का सम्मान करना चाहिए। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा संविधान पर यकीन नहीं रखती।