चौबीसों घंटे ऑक्सीजन देने वाले पौधे, घर के अंदर जरूर लगाएं, फेफड़ों को मिलेगी शुद्ध ताजा हवा


हवा साफ करने वाले पौधे- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
हवा साफ करने वाले पौधे

हवा में घुलता जहर और उसमें सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिवाली आते ही दिल्ली एनसीआर वालों की परेशानी बढ़ जाती है। प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ने लगता है। प्रदूषित हवा में सांस लेने से खांसी, गले में खराश और अस्थमा के मरीज की मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में घर की हवा भी शुद्ध नहीं रह पाती है। जो लोग घर में हवा को नेचुरली क्लीन करना चाहते हैं। वो कुछ प्लांट्स जरूर लगाएं। ऐसे कई पौधे हैं जो 24 घंटे शुद्ध ऑक्सीजन फेंकते हैं और घर की गंदी हवा को साफ करते हैं। ये पौधे कार्बनडाइऑक्साइड के असर को कम करते हैं और एयर प्यूरीफायर का काम करते हैं।

ऑक्सीजन छोड़ने वाले पौधे (Indoor Plants For Oxygen And Air Purifier)

स्नेक प्लांट- बड़ी आसानी से उग जाने वाला और लंबा चलने वाला पौधा है स्नेक प्लांट. इस पौधे की खासियत ये है कि ये घर में मौजूद हवा को क्लीन करने का काम करता है। इसे मदर-इन-लॉ-टंग प्लांट भी कहा जाता है। स्नेक प्लांट फॉर्मलाडेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड जैसे हानिकारक गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन छोड़ता है।

एरेका पाम- घर में रखा एरिका पाम ट्री दिखने में जितना खूबसूरत लगता है उससे कहीं अधिक फायदा पहुंचाता है। ये पौधा हवा को शुद्धा करता है और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करता है। वायु में मौजूद फॉर्मलाडेहाइड जैसी हानिकारक गैसों को भी एरिका खींचकर शुद्ध कर देता है। हवा में मौजूद नमी को बैलेंस करने का काम करता है। एरिका पाम एक बेहतरीन एयर प्यूरीफायर का काम करता है।

मनी प्लांट- घर के अंदर और बाहर आसानी से होने वाला मनी प्लांट भी एयर प्यूरीफायर का काम करता है। कहते हैं मनी प्लांट घर में लगाने से धन और समृद्धि आती है। वहीं ये पौधा घर की अशुद्ध हवा को क्लीन करने का काम करता है। मनी प्लांट को अच्छा एयर प्यूरीफायर प्लांट कहा जाता है जो हवा में मौजूद विषाक्त पदार्थों को कम करके फ्रेश ऑक्सीजन छोड़ता है।

रबर प्लांट- बंद घर या ऑफिस की हवा को क्लीन करने के लिए आप रबर प्लांट लगा सकते हैं। ये पौधा थोड़ी सी धूप में ही पनप जाता है। इससे हवा को साफ करने में मदद मिली है। इसके साथ ही लकड़ी के फर्नीचर से निकलने वाले हार्मफुल कंपाउंड्स को भी क्लीन करता है। रबर प्लांट को आप घर के अंदर लगा सकते हैं।

लिली- इनडोर प्लांट्स में पीस लिली काफी खूबसूरत लगता है। हरा और सफेद फूलों वाला लिली न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि ये हवा को भी शुद्ध करता है। लिली एयर पॉल्यूशन को कम करने में मदद करता है। पीस लिली कार्बन मोनोऑक्साइड दूसरी जहरीली गैसों को खत्म करके हवा को साफ करता है।

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *