टेस्ट और T20 को मिलाकर बना एक नया फॉर्मेट, 80-80 ओवर्स के होंगे मैच; नए टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी 6 टीमें


ab de villiers- India TV Hindi
Image Source : @ABDEVILLIERS17 X
एबी डिविलियर्स

क्रिकेट में अभी टेस्ट, वनडे और T20I फॉर्मेट शामिल हैं। इसके अलावा द हंड्रेड टूर्नामेंट में 100-100 गेंदों के मैच भी खेले जा रहे हैं। वहीं अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट भी हो रहा है। अब क्रिकेट फैंस के रोमांच में तड़का लगाने के लिए टेस्ट और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर एक नया फॉर्मेट बनने जा रहा है। यह टूर्नामेंट अभी अंडर-19 स्तर पर खेला जाएगा। टेस्ट और टी20 को मिलाकर बनाए गए फॉर्मेट को फोर्थ फॉर्मेट कहा जा रहा है। टेस्ट और टी20 फॉर्मेट का टूर्नामेंट अगले साल जनवरी में खेला जा सकता है।

टेस्ट, टी20 चैंपियनशिप टूर्नामेंट में होंगे 80-80 ओवर के मैच

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट के मैच 80 ओवर्स के होंगे और हर टीम 20-20 ओवर्स की दो पारियां खेलेगी। इसमें पहली पारी के स्कोर दूसरी पारी में भी जोड़े जाएंगे, जैसे टेस्ट फॉर्मेट में होता है। खास बात यह है कि यह टी20 मैच की तरह यहां भी मैच एक ही दिन में खत्म हो जाएगा। इस तरह से 80-80 ओवर के मैच एक ही दिन में खेले जाएंगे। मैच के रिजल्ट, हार, जीत, टाई और ड्रॉ हो सकते हैं।

6 फ्रेंचाइजी लेंगी हिस्सा

टेस्ट, टी20 फॉर्मेट में होने वाले टूर्नामेंट में 13 से 19 साल की उम्र के प्लेयर्स हिस्सा ले सकेंगे। यह लीग को भविष्य को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। यह युवाओं को एक नया अवसर देगी, जिससे आने वाली पीढ़ी की प्रतिभा को खोजा जा सकेगा। अगले साल होने वाली टेस्ट, टी20 चैंपियनशिप में कुल 6 फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी। लेकिन अभी तक इस लीग का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है और यह भी नहीं बताया गया है कि इसके मैच कहां खेले जाएंगे।

एबी डिविलियर्स भी लीग से जुड़े

टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में जो लीग खेली जाएगी। उससे भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, साउथ अफ्रीका के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्लाइव लॉयड भी जुड़े हुए हैं। इन दिग्गज प्लेयर्स को सलाहकार बोर्ड में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली तोड़ देंगे सचिन तेंदुलकर का महाकीर्तिमान! बन जाएगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूरी सीरीज से स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम को लगा झटका; रिप्लेसमेंट का अचानक हुआ ऐलान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *