पहली बार अक्षय कुमार ने नहीं छिपाया क्यूट बेटी का चेहरा, लहराते घने बाल-गहरी आंखों पर टिकी लोगों की नजर


akshay kumar nitara- India TV Hindi
Image Source : VIRALBHAYANI/INSTAGRAM
अक्षय कुमार और नितारा।

अक्षय कुमार अपनी बेटी नितारा के साथ बेहद प्यारी बॉन्ड शेयर करते हैं। एक्टर अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव भी हैं। जब भी एक्टर पैपराजी के बीच बेटी संग पहुंचते हैं तो वो हमेशा ही उसकी तस्वीर लेने से पैप्स को रोकते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। हाल ही में अक्षय कुमार को उनकी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया और इस दौरान अक्षय कुमार संग नितारा भी थी। वो पापा के साथ ही चलती दिखीं। अब उनका एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों का ध्यान खींच रहा है और लोग इसे देखने के बाद एक्टर की बेटी की क्यूटनेस और सादगी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं।

पापा संग दिखीं अक्षय कुमार की लाडली

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अक्षय कुमार की गाड़ी रुकती है, जिससे उनके साथ बेटी नितारा भी नीचे उतरती हैं। अक्षय लूज जीन्स और ब्लैक शर्ट के साथ गॉगल लगाए दिख रहे हैं। नहीं उनकी बेटी भी ब्लैक टॉप और ग्रे लोवर में दिखीं। अक्षय की तरह ही वो भी अपना बैग खुद कैरी करती दिखीं। एयरपोर्ट पर दोनों एक दूसरे से बात करते हुए आगे बढ़े। इस दौरान सभी का ध्यान अक्षय की बेटी के घने बालों और गहरी मासूम आंखों पर रहा। गौर करने वाली बात ये भी थी नितारा इस बार पैप्स को देखकर डरी नहीं, बल्कि पूरा आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ीं।

यहां देखें वीडियो

लोगों का रिएक्शन

नितारा और अक्षय कुमार जैसे ही आगे बढ़े लोगों ने एक्टर को घेर लिया और उनके साथ तस्वीरें लेने लगे। इस दौरान नितारा पिता का इंतजार की और फिर दोनों एयरपोर्ट के अंदर गए। अक्षय कुमार और बेटी की प्यारी बॉन्डिंग की झलक भी इस वीडियो में देखने को मिली। वीडियो देखने के बाद एक शख्स में कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कितनी क्यूट है…कोई टैंट्रम नहीं…सिंपल सी है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘बिल्कुल पापा पर गई है, लेकिन इसके घने बाल मम्मी ट्विंकल की तरह हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘अक्षय की बेटी बाकी स्टारकिड्स की तरह नहीं है, कितनी सादगी भरी है।’

अक्षय की बेटी संग हुआ हादसा

बता दें, अक्षय कुमार की बेटी अभी सिर्फ 13 साल की हैं। हाल ही में एक्टर ने अपनी बेटी का जिक्र मुंबई पुलिस के एक इवेंट में किया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि वीडियो गेम खेलते हुए एक शख्स ने मेरी बेटी संग घुलने मिलने की कोशिश की और इसी दौरान उससे न्यूड तस्वीरें मांगी जिससे बेटी डर गई थी और तुरंत ही अपनी मां को बताई। इस पूरे मामले को एक्टर ने महाराष्ट्र सीएम से भी साझा किया था।

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट

बात करें, अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की तो उनके पास कई फिल्में हैं। वो जल्द ही ‘भूत बंगला’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में नजर आएंगे। उनके पास ‘हेरा फेरी 3’ और ‘हैवान’ ही पाइपलाइन में हैं। आखिरी बार एक्टर जॉली एलएलबी 3 में नजर आए थे। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। दुनिया भर में फिल्म ने 167 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 126 करोड़ के करीब था, जो वो निकालने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें: परवान चढ़ा था देव आनंद की हीरोइन का करियर, सिरफिरा आशिक बना दाऊद इब्राहिम, कराई प्रोड्यूसर की हत्या

वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी ‘राइज एंड फॉल’ फेम एक्ट्रेस, डरते-डरते कराया था अबॉर्शन

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *