
डब्बू मलिक
इन दिनों बिग बॉस-19 के घर में अमाल मलिक की आवाज गूंज रही है। बीते रोज भी अमाल मलिक की फरहाना से जोरदार फाइट देखने को मिली थी। अमाल मलिक और उनके भाई अरमान मलिक को तो सभी जानते हैं। लेकिन कम ही लोग हैं कि अमाल मलिक के पिता भी महाभारत में एक दमदार रोल निभा चुके हैं। इस रोल के लिए उन्हें काफी तारीफें मिली थीं लेकिन उसके बाद भी उनका एक्टिंग करियर फ्लॉप रहा है।
महाभारत में निभाया था देवब्रत का किरदार
बीआर चोपड़ा की महाभारत 90 के दशक में सबसे सुपरहिट सीरियल्स में से एक रहा है। इस सीरियल के एक्टर्स को आज भी उनके किरदारों के लिए याद किया जाता है। बीते दिनों कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर के निधन ने एक बार फिर शो को चर्चा में ला दिया था। इस सीरियल में भीष्म पितामह का किरदार मुकेश खन्ना ने निभाया था और आज भी उन्हें इस किरदार के लिए याद किया जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि मुकेश खन्ना के किरदार भीष्म पितामह से पहले इसी किरदार के बचपन यानी देवब्रत का किरदार डब्बू मलिक ने ही निभाया था। इसके बाद इसी किरदार के बड़े होने पर मुकेश खन्ना को कास्ट किया गया था जिन्होंने इस किरादर के अंत तक काम किया था। हालांकि समय के साथ डब्बू मलिक का नाम लोग भूल गए और मुकेश खन्ना को याद रखा।
बतौर एक्टर फ्लॉप रहा करियर
डब्बू मलिक ने एक्टिंग की दुनिया में खूब हाथ-पैर चलाए और करीब 16 से ज्यादा से फिल्मों-सीरियल्स में काम किया है। शाहरुख खान के साथ बाजीगर में भी रवि शुक्ला का किरदार निभाया था। इसके साथ ही जोरदार और रॉन्ग नंबर जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन इसके बाद भी एक्टिंग करियर में फ्लॉप रहे। हालांकि डब्बू मलिक एक्टिंग के साथ एक शानदार म्यूजिसियन भी हैं और अब तक 52 से ज्यादा फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। साल 2009 में आई फिल्म ‘लव आजकल’ में डब्बू मलिक के म्यूजिक की खूब तारीफ हुई थी। साल 2002 में आई फिल्म ‘राज’ के गानों ने सनसनी मचा दी थी। इन गानों को डब्बू मलिक ने ही कंपोज किया था।
दोनों बेटे भी बने सिंगर
बता दें कि डब्बू मलिक भले ही अपने करियर में अपने भाई अनु मलिक जितने सफल नहीं हो पाए, लेकिन उनके दोनों बेटे संगीत की दुनिया में काफी नाम कमा चुके हैं। डब्बू मलिक के बेटे अमाल इन दिनों बिग बॉस-19 में हैं और खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं। वहीं अमाल के भाई अरमान मलिक एक बेहतरीन सिंगर बन गए हैं और अब तक कई सुपरहिट गाने भी दे चुके हैं। अमाल मलिक अक्सर ही अपने पिता के स्ट्रगल को याद करते रहते हैं और उनकी तारीफ करते हैं।
ये भी पढ़ें- द ताज स्टोरी: मकबरा या मंदिर, क्या है ताजमहल के 22 बंद कमरों का रहस्य? ट्रेलर से छिड़ी नई बहस
वन नाइट स्टैंड के बाद प्रेग्नेंट हो गई थी ‘राइज एंड फॉल’ फेम एक्ट्रेस, डरते-डरते कराया था अबॉर्शन