माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने की शादी को हुए 26 साल, एक्ट्रेस ने शेयर किया रोमांटिक वीडियो


Madhuri Dixit- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MADHURIDIXITNENE
माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने शुक्रवार, 17 अक्टूबर को अपनी शादी की 26वीं सालगिरह पर अपने पति श्रीराम नेने के लिए बेहद रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने पति डॉ श्रीराम नेने के साथ पुरानी यादों को ताजा किया। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक मोंटाज वीडियो पोस्ट किया, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने ने 26 साल पहले आज ही के दिन शादी की, जिसके बाद से सभी उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं।

माधुरी-श्रीराम की 26वीं सालगिरह

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘पल-पल साथ चलते हुए, हमने जिंदगी के 26 सालों को यादगार बना दिया। सालगिरह मुबारक हो डॉ नेने!’ एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ के ‘तू है, तो दिल धड़कता है’ गाना जोड़ा है। बॉलीवुड की चहेती ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित ने 1999 में श्रीराम नेने के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। इस साल उन्होंने अपनी खुशहाल शादी के 26 साल पूरे होने का जश्न बहुत ही अलग तरह से मनाया है। माधुरी दीक्षित ने जो रोमांटिक वीडियो शेयर किया है, इसमें उन्होंने अपने पति संग बिताए गए हर पल की झलक दिखाई है।

माधुरी दीक्षित और श्रीराम नेने का रिश्ता

एक्ट्रेस ने 17 अक्टूबर, 1999 को एक निजी समारोह में हृदय रोग विशेषज्ञ श्रीराम नेने से शादी की। 2003 में अपने पहले बेटे, अरिन का स्वागत किया। दो साल बाद अपने दूसरे बेटे रयान के माता-पिता बने। अरिन ने साउदर्न कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की है, जबकि रयान ने अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे से हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की है।

माधुरी दीक्षित का हिट करियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस को आखिरी बार हिट हॉरर कॉमेडी फिल्म की तीसरी किस्त ‘भूल भुलैया 3’ में देखा गया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर, विजय राज, संजय मिश्रा और राजेश शर्मा थे। लगभग एक दशक तक अमेरिका में सुर्खियों से दूर रहने के बाद माधुरी भारत लौट आईं और जल्द ही काम पर लग गईं। उन्होंने ‘आजा नच ले’ से वापसी की, लेकिन फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। बाद में, उन्होंने फिल्में और टेलीविजन दोनों में काम किया।

ये बी पढ़ें-

वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके दो पार्ट ने कमाए थे 2460 करोड़, अब फिर करेंगी धमाका, सेंसर बोर्ड ने दिया अप्रूवल

गौरव खन्ना का बड़ा खुलासा, बताया क्या है जिंदगी का असली दुख-सुख, कहा- ‘मैं धोखाधड़ी और ठगी…’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *