
मुकेश सहनी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। आज बड़ी संख्या में दिग्गज नेता नॉमिनेशन फाइल करेंगे। खेसारी लाल यादव आज छपरा से पर्चा दाखिल करेंगे तो मैथिली ठाकुर अलीनगर से नामांकन करेंगी। वहीं, बीजेपी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, 40 स्टार प्रचारकों के साथ मैदान में उतर रही है। दूसरी तरफ महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की सीटों पर बात बन गई है। वीआईपी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। मुकेश सहनी खुद दरभंगा जिले की गौड़ बौराम सीट से चुनाव लड़ेंगे, आज वे अपना पर्चा दाखिल करेंगे।
बिहार चुनावों से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए हमारे साथ बने रहें: