
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी
Chunav Manch: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया टीवी अपना खास शो चुनाव मंच लेकर आया है। इस मंच पर भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी इंडिया टीवी के सवालों के जवाब दे रहे हैं। इंडिया टीवी के चुनाव मंच पर बोलते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हम तो गिलहरी की भूमिका में हैं, हम तो बिहार के लाला हैं, हमारे लिए बिहार सबसे ऊपर हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। सीएम कौन होगा यह NDA के बहुमत के बाद तय होगा।
‘जिसका सनातन में विश्वास, छठी मैया उसी के साथ’
छठी मैया इस बार किसका बेड़ा पार लगाएगी, इस सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि जिसका सनातन में विश्वास है, छठी मैया उसी के साथ है। मैं दिल्ली में सांसद बिहार की वजह से बना हूं। इस बार दिल्ली में धूम-धाम से छठ पूजा होगी।
‘बिहार में विकास की बयार ही बहनी चाहिए’
बिहार में विकास की चर्चा या बुर्का? इस पर मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए के लिए विकास सबसे बड़ा मुद्दा है। 60 लाख लोगों को पीएम आवास मिला है। बिहार में विकास की बयार ही बहनी चाहिए। UPA ने 10 साल में बिहार को 2 लाख करोड़ दिए वहीं, मोदी सरकार ने 10 साल में बिहार को 14 लाख करोड़ रुपये दिए।