
वायरल वीडियो का स्क्रीनग्रैब
Fact Check: भारतीय सेना के वेस्टर्न कमांड प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पाकिस्तान के लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं। वायरल वीडियो को शेयर करने वाले लोगों का दावा है कि भारत ने पैसे देकर अफगानिस्तान के लोगों को पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई करने के लिए तैयार किया है। वीडियो शेयर करने वाले लोगों ने यहां तक दावा किया कि तालिबान और अफगानिस्तान के लोगों ने भारत की तरफ से दिए गए पैसे ले लिए हैं। पैसे लेकर ये लोग पाकिस्तान से लड़ रहे हैं और इसमें भारत का फायदा है।
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल वीडियो में जनरल कटियार को यह कहते सुना जा सकता है कि भारत ने पाकिस्तान से सीधे लड़ाई की और नाकाम रहा। इसके बाद अफगानिस्तान के लोगों को पैसे देकर पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने के लिए राजी किया गया है। वह अफगानियों को किराए का हत्यारा कहते हुए भी सुने जा सकते हैं। इसमें यह भी कहा जा रहा है कि अफगान लड़ाके भले ही पाकिस्तान से पिट रहे हैं, लेकिन भारत को इससे फायदा ही है, क्योंकि भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत है और तालिबान को दिए गए पैसे बेहद कम हैं। इतना खर्च भारत अपनी सेना की एक टुकड़ी पर करता है।
पड़ताल में क्या मिला?
वायरल वीडियो की जांच की गई तो न्यूज एजेंसी एएनआई का एक वीडियो मिला, जो 14 अक्टूबर का था। जम्मू और कश्मीर में पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने कहा था, “जब तक पाकिस्तान की सोच नहीं बदलती, वह अपनी कार्रवाई जारी रखेगा। ऑपरेशन सिंदूर में, हमने उसके एयरबेस और चौकियों को नष्ट कर दिया है, लेकिन वह फिर से कुछ करने की कोशिश कर सकता है। इस बार हम जो भी कार्रवाई करेंगे वह पिछली बार से ज्यादा होगी। ऑपरेशन सिंदूर 2.0 और घातक होगा।” इसी वीडियो को एडिट करके शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट
पीआईबी ने भी वायरल वीडियो को फेक बताया है। असली वीडियो सुनने के बाद आसानी से यह समझा जा सकता है कि वायरल वीडियो फेक है। वीडियो में जो आवाज है, वह भी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार की नहीं है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है।
फैक्ट चेक में क्या निकला?
फैक्ट चेक में पाया गया कि वायरल वीडियो पूरी तरह से फेक है। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार के पुराने वीडियो को एआई के जरिए एडिट करके शेयर किया जा रहा है। इसमें कही गई बातें और इसके साथ किया गया दावा पूरी तरह से फेक है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लड़ाई कई दशकों से चली आ रही है। इससे भारत का कोई संबंध नहीं है। पहले भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लोग लड़ाई करते रहे हैं। (इनपुट- पीआईबी)
यह भी पढ़ें-
Fact Check: पाकिस्तानी कप्तान ने छुए स्मृति मंधाना के पैर? यहां जानें वायरल तस्वीर का सच
Fact Check: मुकेश अंबानी ने दिया मुफ्त में सोना देने का सुपर दिवाली ऑफर? यहां जानें सच्चाई