IND vs AUS: पूरी सीरीज से स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर, टीम को लगा झटका; रिप्लेसमेंट का अचानक हुआ ऐलान


Cameron Green- India TV Hindi
Image Source : AP
कैमरून ग्रीन

India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज 19 अक्टूबर से खेली जाएगी। अब सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका लगा है। जब स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया गया है और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए मार्नस लाबुशेन को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

कैमरून ग्रीन को लगी है हल्की चोट

कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेल रहे थे। उन्हें पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए मैच में 8  ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने केवल चार ओवर फेंके और एक विकेट लिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ ने उन्हें लगातार दो दिन गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी थी। उनकी चोट को हल्की बताया गया है और एहतियात बरतते हुए वह बाहर हो गए हैं। उनके भारत के खिलाफ गेंदबाजी करने की भी संभावना भी कम थी। अब वह रिहैबिलिटेशन करेंगे।

चोटिल प्लेयर्स की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से पहले से ही बाहर चल रहे हैं। दूसरी तरफ अब कैमरून ग्रीन की चोट ने टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि वह अच्छी लय में चल रहे थे। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आखिरी वनडे मैच में 55 गेंदों में 118 रनों की पारी खेली थी। दूसरी तरफ विकेटकीपर जोश इंगलिस पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबरने के कारण कम से कम पहले दो वनडे नहीं खेल पाएंगे।

मार्नस लाबुशेन की खुली किस्मत

मार्नस लाबुशेन को भले ही वनडे में खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। लेकिन इसके बाद घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया और सेलेक्टर्स को प्रभावित करने में सफल रहे हैं। उन्होंने पिछली पांच घरेलू पारियों में चार शतक जड़े हैं और अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उनकी बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए उनका भारत के खिलाफ वनडे सीरीज की प्लेइंग इलेवन में चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।

मार्नस लाबुशेन ने अभी तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 66 वनडे मैचों में कुल 1871 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से दो शतक और 12 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें:

इन 3 टीमों पर टूर्नामेंट से बाहर होने का मंडराया खतरा, पाकिस्तान की हालत खस्ता

इस क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया का है अजेय किला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *