त्योहारों के सीजन में जब लाखों यात्री अपनी यात्रा की योजना बना रहे होते हैं, तब IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप का सर्वर शुक्रवार को अचानक डाउन हो गया है। कुछ समय के लिए न वेबसाइट और न ही ऐप से टिकट बुक हो पा रहा था। इस तकनीकी खराबी के कारण तत्काल टिकट बुकिंग ठप हो गई है, जिससे हजारों यात्री मुश्किल में फंस गए हैं। त्योहारों से पहले इस समस्या ने यात्रा की तैयारियों में बाधा उत्पन्न कर दी है और यात्रियों में उहापोह की स्थिति हो गई।
खबर अपडेट हो रही है…