
फातिमा सना
Women World Cup 2025: महिला वर्ल्ड कप 2025 का रण अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां सभी टीमें सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए जोरआजमाइश कर रही हैं। ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। लेकिन टूर्नामेंट में पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित तीन टीमें ऐसी हैं, जिनका महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है।
पाकिस्तान
महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तानी टीम अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उसकी हालत सबसे ज्यादा खस्ता है। पाकिस्तान ने अभी तक जारी टूर्नामेंट में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन में हार का मुंह देखा है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.887 है, जो उसकी सबसे बड़ी समस्या है। पाकिस्तान के अभी तक टूर्नामेंट में कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं। अगर टीम इनमें से एक भी मैच हारी, तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो जाएंगे।
श्रीलंका
श्रीलंका टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में अभी तक कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें से दो हारे हैं और दो मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है। टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर मौजूद है। उसका नेट रन रेट माइनस 1.526 है। श्रीलंका के जारी टूर्नामेंट में अभी तक कुल तीन मुकाबले बचे हुए हैं, जो उसे साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और पाकिस्तान महिला टीम से खेलने हैं। अगर इन तीन मैच में से टीम एक भी हार जाती है, तो वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगी और उसका खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा। श्रीलंका ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में एक भी मुकाबला नहीं जीता है।
बांग्लादेश
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अभी तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में कुल 5 पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मैच जीता है और चार मैचों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। उसे अभी श्रीलंका और भारत से दो मुकाबले खेलने हैं। इनमें उसका जीत पाना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है और एक मैच हारते ही उसका सेमीफाइनल में पहुंचा का ख्वाब अधूरा रह जाएगा।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: इस क्रिकेट ग्राउंड में पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया का है अजेय किला
साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, टेम्बा बावुमा को मिली जगह