
अमित शाह ने RJD पर साधा निशाना।
पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को “परिवारवाद की राजनीति’’ को खारिज करते हुए “प्रदर्शन की राजनीति” को चुनना चाहिए। लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रदेश में ‘जंगलराज’ की कभी वापसी नहीं हो। उन्होंने पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवियों के सम्मलेन को संबोधित करते हुए यह दावा भी किया कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां वंशवाद को बढ़ावा देती हैं, जबकि एनडीए सुशासन और विकास की राजनीति का प्रतीक है।
‘जनता को तय करना होगा’
अमित शाह ने कहा, “जनता को यह तय करना होगा कि वह प्रदर्शन की राजनीति चाहती है या परिवार की राजनीति। कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां केवल परिवार के हितों के लिए काम करती हैं, जबकि एनडीए सरकार ने बिहार को जंगल राज से बाहर निकालकर विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया है।” उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहला विधानसभा चुनाव होगा जिसमें पूरे बिहार में मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, क्योंकि राज्य अब नक्सलमुक्त हो गया है।
‘नीतीश कुमार ने रखी सुशासन की नींव’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 20 वर्षों में बिहार को “जंगल राज” से मुक्त कर सुशासन की नींव रखी है। शाह ने कहा, “नीतीश जी ने 15 वर्षों तक बिहार की खोई हुई गरिमा को बहाल किया और अब नया व विकसित बिहार बनाने की आधारशिला रखी है। उन्होंने सुशासन की नींव डाली, इसलिए उन्हें ‘सुशासन बाबू’ कहा जाता है।” उनका कहना था, ‘‘डबल इंजन की सरकार में बिहार में बड़े स्तर पर बुनियादी ढांचा विकसित हुआ है। गंगा पर कई विशाल पुलों का निर्माण हो रहा है, चार नए हवाई अड्डे बने हैं, दरभंगा में नया एम्स बन रहा है।’’
‘एआई क्रांति का नेतृत्व कर सकता है बिहार’
अमित शाह ने कहा कि यह एनडीए सरकार का “तीसरा चरण” है और अब लक्ष्य है कि बिहार में भारी उद्योग स्थापित हों, जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हो। उन्होंने दावा किया, “ऐसे काम न तो लालू जी कर सकते हैं, न राहुल जी।” उन्होंने कहा कि नई सरकार बिहार को डेटा सेंटर हब बनाने और प्रवासनमुक्त राज्य बनाने की दिशा में काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार एआई की क्रांति का नेतृत्व कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व प्रगति की है और “देश में महंगाई पिछले चार दशकों में सबसे कम स्तर पर है।”
राजद पर साधा निशाना
गृह मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी “घुसपैठियों के अभियान” का नेतृत्व कर रहे हैं और निर्वाचन आयोग को ऐसे सभी नाम मतदाता सूची से हटाने चाहिए। राजद पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, “वे हर परिवार को सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं, लेकिन क्या वे बता सकते हैं कि इसके लिए बजट कहां से आएगा?” उन्होंने कहा, “लोगों को सुनिश्चित करना होगा कि बिहार में जंगल राज फिर कभी न लौटे।” (इनपुट- पीटीआई)
यह भी पढ़ें-
इंडिया टीवी के ‘चुनाव मंच’ पर पहुंचे सम्राट चौधरी, सीट शेयरिंग के विवाद पर खुलकर दिया जवाब
इंडिया टीवी के ‘चुनाव मंच’ पर पहुंचीं शांभवी चौधरी, चिराग के ‘M-Y समीकरण’ पर कही ये बात