
केदारनाथ धाम के संरक्षक देवता भकुंट भैरवनाथ जी की पूजा के बाद कपाट बंद
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में दर्शन करने की इच्छा रखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। आज केदारनाथ धाम के संरक्षक देवता भकुंट भैरवनाथ जी के कपाट दोपहर 1:15 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं। यानी अब केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में कुछ ही दिन शेष हैं।
केदारनाथ धाम के कपाट कब बंद होंगे?
भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने के साथ ही अब श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने और पंचमुखी डोली की पूजा-अर्चना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केदारनाथ धाम के कपाट 23 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद होंगे, जबकि भैरवनाथ जी के कपाट आज बंद हो गए हैं।
भैरवनाथ जी के कपाट बंद होने से पहले हुई पूजा अर्चना
आज केदारनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद, श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी, केदारनाथ सभा के सदस्य और रुद्रपुर की पंच पंडा समिति के सदस्य मंदिर परिसर से भैरवनाथ मंदिर की ओर कपाट बंद करने की रस्म के लिए रवाना हुए। इसके बाद विधि-विधान से भैरवनाथ जी के कपाट आज बंद कर दिए गए।
कॉपी बंद हो रही है…