इस फिल्म को देखकर कई दिनों तक उड़ गई थी अमिताभ बच्चन की बेटी की नींद, IMDb पर मिली है 8.2 की रेटिंग


kantara- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM KANTARA
कांतारा।

कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ की सफलता का जश्न मना रहे हैं। फिल्म अब तक देशभर में 493.75 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है। इस बीच ऋषभ हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17’ के ‘जूनियर्स वीक’ एपिसोड में नजर आए, जहां उन्होंने बिग बी से फिल्मों, जिंदगी और निजी अनुभवों पर खुलकर बातचीत की। इसी दौरान अमिताभ ने भी अपना और अपनी बेटी श्वेता का एक अनुभव साझा किया, जो फिल्म कांतारा देखने के बाद रहा था। गौर करने वाली बात ये है कि साल 2022 में रिलीज हुई कांतारा को 8.2 रेटिंग मिली है।

अमिताभ की बेटी को पसंद आई फिल्म

एपिसोड के दौरान ऋषभ और अमिताभ बच्चन के बीच जब बातचीत शुरू हुई तो जल्द ही वह भावनात्मक मोड़ ले गई। ऋषभ ने बिग बी से बड़ी विनम्रता से कहा, ‘मैंने सुना है कि आप कलाकारों को उनके अभिनय के बाद पत्र लिखते हैं। अगर कभी मुझे भी ऐसा पत्र मिले तो वह मेरे लिए वरदान होगा।’ इस पर अमिताभ बच्चन ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ‘मुझे आपकी फिल्म अभी तक देखने का मौका नहीं मिला, इसके लिए माफी चाहता हूं। आप जानते हैं, हमारा काम कितना व्यस्त रहता है, लेकिन मेरी बेटी श्वेता ने ‘कंतारा’ देखी थी और उसका कहना है कि फिल्म ने उसे हिला कर रख दिया। खासकर आखिरी सीन देखकर वह इतनी प्रभावित हुई कि कई दिनों तक सो नहीं पाई। वह पूछती रही कि आपने उस दृश्य में वह लय कैसे हासिल की।

कैसे हुई ऋषभ की शादी

ऋषभ यह सुनकर भावुक हो गए और उन्होंने अपनी यात्रा और संघर्षों को भी साझा किया। बातचीत के दौरान ऋषभ ने अपनी निजी जिंदगी पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब वह फिल्म इंडस्ट्री में नए थे और लोग उन्हें पहचानते नहीं थे, तभी उनकी मुलाकात प्रगति से हुई। उन्होंने कहा, ‘मेरी फिल्म रिलीज हो चुकी थी, लेकिन तब तक कोई मुझे जानता नहीं था। मुझे याद है, एक बार मुझे साइडलाइन कर दिया गया था और तभी मैंने उन्हें देखा। मैंने IMDb पर अपनी फिल्म की रेटिंग उन्हें भेजी क्योंकि उस समय वोटिंग चल रही थी। वहीं से हमारी बातचीत शुरू हुई, और एक साल के भीतर हमने शादी कर ली। अब हमारे दो बच्चे हैं और वह मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं।’

कंतारा चैप्टर 1: अब 500 करोड़ के बेहद करीब

2022 में रिलीज हुई ‘कंतारा’ ने भारतीय सिनेमा में एक नया अध्याय जोड़ा। ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों, दोनों से जबरदस्त सराहना मिली। लोककथाओं, संस्कृति और आध्यात्मिकता की गहराई से बुनी इस कहानी ने सिनेमा के माध्यम से एक नई पहचान बनाई है। अब ‘कंतारा चैप्टर 1’ बस कुछ ही लाख रुपये दूर है 500 करोड़ की ऐतिहासिक कमाई से।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा खूबसूरत हैं सनी देओल की बहू, सादगी से जीतती हैं दिल, इस फील्ड में बना रही नाम

‘लगान’ की गोरी मेम की अदा पर फिदा थे फैंस, 24 साल बाद भी कयामत ढाती हैं आमिर खान की हीरोइन, इस शो से किया कमबैक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *