कानपुर कोर्ट में स्टेनो ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान, परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप; मचा हड़कंप


डॉक्टरों ने घोषित किया मृत।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
डॉक्टरों ने घोषित किया मृत।

कानपुर के कोर्ट परिसर में शनिवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती (स्टेनो) ने छठी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। खून से लथपथ युवती को जमीन पर पड़ा देख कोर्ट में मौजूद लोगों में भगदड़ मच गया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान 30 वर्षीय नेहा संखवार के रूप में हुई, जो एडीजे-3 कोर्ट में स्टेनोग्राफर थी।

नाना ने लगाया सनसनीखेज आरोप

मृतक युवती के नाना जय प्रकाश संखवार ने कोर्ट में तैनात कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि नेहा को चार महीने पहले ही नौकरी मिली थी, लेकिन दलित होने के कारण उसका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा था। नाना ने दावा किया कि नेहा ने अपनी मां को फोन पर उत्पीड़न की बात बताई थी और वह तनाव में थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नेहा ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उसे छठी मंजिल से फेंका गया। नाना ने इस मामले में गहन जांच की मांग की है।

पुलिस और फोरेंसिक जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल और डीसीपी ईस्ट सत्यजीत गुप्ता ने भी घटनास्थल का दौरा किया। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि नेहा सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में स्टेनोग्राफर थी और छठी मंजिल से कूदने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

परिवार में मचा कोहराम

नेहा के पिता गोविंद प्रसाद फतेहपुर में कानूनगो हैं, जबकि भाई भानु प्रताप इटावा में दरोगा के पद पर तैनात हैं। नेहा की छोटी बहन निशा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। घटना की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां मनोज, भाई भानु और बहन निशा बदहवास हालत में कानपुर के लिए रवाना हो गए।

नेहा का बैकग्राउंड और घटना का विवरण

घाटमपुर के कोटरा मकरंदपुर निवासी नेहा बर्रा बाईपास के पास किराए के मकान में रहती थी। वह रोज की तरह शनिवार को कोर्ट आई थी। दोपहर करीब 2:30 बजे उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की गई। मामले में पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। फोरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के नतीजों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिवार के आरोपों को भी जांच में शामिल किया गया है। (इनपुट- अनुराग श्रीवास्तव)

यह भी पढ़ें- 

डबल मर्डर से कांप उठी दिल्ली, पैसों के विवाद में भाइयों की गोली मारकर की हत्या

आरोपी को थाने ले जा रही थी पुलिस, कांस्टेबल की चाकू मारकर की हत्या; हुआ फरार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *