
साउथ अफ्रीका महिला टीम और भारतीय महिला टीम
Women World Cup 2025 Points Table: महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस नियम से 10 विकेट से हरा दिया। मैच को बारिश की वजह से 20-20 ओवर्स का कर दिया गया था। इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ 105 रन बनाए, टारगेट को अफ्रीकी टीम ने कप्तान लौरा वोल्वार्ट और तंजमीन ब्रिट्स की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया। मैच जीतते ही अफ्रीकी टीम को महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में खूब फायदा हुआ है।
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम
श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतते ही साउथ अफ्रीकी टीम को 2 प्वाइंट्स मिले हैं। इसके बाद वह महिला वर्ल्ड कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। उसने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। 8 अंकों के साथ टीम का नेट रन रेट माइनस 0.440 है। अब साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल में पहुंचने के लगभग पूरे चांस हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल के लिए कर चुकी क्वालीफाई
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर काबिज है और उसने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज की है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। 9 अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 1.818 है।
चौथे नंबर पर है भारतीय टीम
इंग्लैंड महिला टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 7 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। अभी टूर्नामेंट में उसके तीन मैच बचे हुए हैं, इन्हें जीतकर टीम आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। उसका नेट रन रेट प्लस 1.864 है। भारतीय महिला टीम चार अंक और प्लस 0.682 के नेट रन रेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
सेमीफाइनल की रेस में न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल है और वह पांचवें नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने अभी तक चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक जीता है और दो मैच हारे हैं। तीन अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.245 है।
आखिरी पायदान पर मौजूद है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम
बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इन टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है। बांग्लादेश की टीम छठे, श्रीलंका की टीम सातवें और पाकिस्तानी टीम आखिरी पायदान पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका जारी टूर्नामेंट में दो ऐसी टीमें हैं, जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है।