डाक विभाग ने ECHS लाभार्थियों के लिए शुरू की दवाइयों की डिलीवरी, घर तक दवाएं पहुंचाएंगे डाकिया


india post, postal department, csc, vle, ECHS, medicines, drugs, DESW, Department of Ex-servicemen W- India TV Paisa

Photo:INDIA POST भारतीय डाक मैनेज करेगा दवाइयों का लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन

भारतीय डाक विभाग ने देश की सेवा करने वाले पूर्व सैनिकों के लिए एक शानदार सेवा की शुरुआत की है। डाक विभाग ने पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना के तहत ECHS पॉलीक्लिनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं को लाभार्थियों के दरवाजे तक पहुंचाने के लिए एक खास सर्विस शुरू की है। शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में ये जानकारी दी गई। पूर्व सैनिक विभाग (DESW) के सहयोग से शुरू की गई इस पहल के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में स्थित ग्राम स्तरीय उद्यमियों (VLE) के सामान्य सेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से दवाओं की खरीद और पैकेजिंग की जाएगी।

भारतीय डाक मैनेज करेगा दवाइयों का लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन

इन दवाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए लॉजिस्टिक और डिस्ट्रीब्यूशन का मैनेजमेंट स्वयं भारतीय डाक द्वारा किया जाएगा। बयान में कहा गया है, ”डाक विभाग (DOP) ने पूर्व सैनिक विभाग (डीईएसडब्ल्यू) के सहयोग से, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के तहत ईसीएचएस पॉलीक्लिनिकों में उपलब्ध न होने वाली दवाओं के उठाव, बुकिंग, परिवहन और दरवाजे तक पहुंचाने की सुविधा के लिए एक विशेष सेवा शुरू की है।” 

31 जुलाई को दिल्ली में शुरू की गई थी पहली पायलट परियोजना

इस सेवा की पहली पायलट परियोजना 31 जुलाई को दिल्ली में शुरू की गई थी, जहां इसे उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। बाद में इस सर्विस को दिल्ली से सटे राज्यों हरियाणा और उत्तर प्रदेश को शामिल करते हुए एनसीआर क्षेत्र में इसका विस्तार किया गया। इस पायलट परियोजना की सफलता के बाद देश भर में 458 ईसीएचएस स्थानों का व्यापक मानचित्रण किया गया और ये सेवा अब 17 अक्टूबर से पूरे देश में शुरू कर दी गई है। डाक विभाग और पूर्व सैनिक विभाग के सहयोग से शुरू की गई ये सर्विस उन पूर्व सैनिकों के लिए काफी फायदेमंद होगी, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल दवाइयों की जरूरत होती है लेकिन ECHS पॉलीक्लिनिकों में वो दवाइयां उपलब्ध नहीं होती हैं। 

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *