दिवाली से पहले दिल्ली की हवा हुई ‘दमघोंटू’, धूल की चादर से ढके कई इलाके, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचा AQI


दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण- India TV Hindi
Image Source : PTI
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

नई दिल्लीः दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। दिल्ली में शनिवार सुबह कई इलाकों में एक AQI 300 पार रहा। जहांगीरपुरी, आनंद विहार और द्वारका में स्थिति और ज्यादा खराब है। दिल्ली का आज ओवरऑल AQI 255 है। धूल की चादर से दिल्ली ढकी हुई है। विजिबिलिटी धीरे-धीरे कम हो रही है।

कई इलाकों में 230 दर्ज हुआ एक्यूआई

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 230 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में है। वहीं, आज सुबह दिल्ली में बारापुला फ्लाईओवर के आसपास एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है। दिल्ली में ITO के आसपास एक्यूआई ‘खराब’ श्रेणी में है। 

दिल्ली में शुक्रवार को इतना था एक्यूआई

इससे पहले दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शुक्रवार सुबह भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बना रहा। सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे एक्यूआई 367 दर्ज किया गया। सबसे ज़्यादा एक्यूआई आनंद विहार (370) में दर्ज किया गया, उसके बाद वज़ीरपुर (328), जहांगीरपुरी (324) और अक्षरधाम (369) का स्थान रहा। इस बीच, दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 200 से ऊपर दर्ज किया गया, जिसका मतलब है कि इन इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ हो गई है।

आनंद विहार, बवाना और चांदनी चौक में एक्यूआई क्रमशः 276, 367, 310 और 212 दर्ज किया गया। द्वारका सेक्टर 8 में AQI 305, नेहरू नगर में 269, IGI एयरपोर्ट (T3) में 221, रोहिणी में 245, पूसा में 224 और इंडिया गेट (200) दर्ज किया गया।

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *