
क्लीनिंग हैक्स
आपके घर के पंखों पर भी धूल की एक मोटी परत जम गई होगी। दीवाली पर अगर पंखों को साफ न किया जाए, तो आपके कमरे की सारी शो खराब हो सकती है। घर पर आए मेहमानों के सामने गंदे पंखे शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताएंगे, जिनकी मदद से आप सारे पंखों को एकदम नए जैसा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
इस्तेमाल कर सकते हैं डस्ट क्लीनर
पंखों को साफ करने के लिए आप बाजार में आसानी से मिल जाने वाले डस्ट क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। डस्ट क्लीनर की मदद से पंखे पर मौजूद धूल को काफी हद तक साफ किया जा सकता है। आसानी से पंखे साफ हो जाएं, इसके लिए आपको बड़े साइज का डस्ट क्लीनर खरीदना चाहिए।
कारगर साबित होगा सोडा-नींबू वाला हैक
इस हैक के लिए आपको बेकिंग सोडा और नींबू के रस की जरूरत पड़ेगी। एक कटोरे में थोड़ा सा सर्फ निकाल लीजिए। अब इसी कटोरे में बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी निकाल लीजिए। आपको इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके एक घोल तैयार कर लेना है। एक कपड़े को इस घोल में अच्छी तरह से भिगोकर निचोड़ लीजिए। इस कपड़े से पंखे की पंखुड़ियों को स्क्रब करते हुए साफ कर लीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हैक की मदद से आपके पंखों में नए जैसी चमक वापस लौट आएगी।
इस्तेमाल कर सकते हैं तकिए का कवर
सबसे पहले तकिए के कुछ पुराने कवर निकाल लीजिए। आपको इन पिलो कवर को पंखे के ब्लेड्स पर चढ़ा देना है। इसके बाद आपको इन कवर को धीरे-धीरे खिसकाना है जिससे पंखे पर जमा हुई धूल को हटाया जा सके। अगर धूल पूरी तरह से साफ नहीं हुई है, तो आप इस प्रोसीजर को रिपीट कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।