पाक आर्मी चीफ मुनीर ने फिर दी भारत को गीदड़भभकी, कहा-पाकिस्तानी हथियार बदल देंगे भारत का भूगोल


असीम मुनीर, पाकिस्तान आर्मी चीफ।- India TV Hindi
Image Source : AP
असीम मुनीर, पाकिस्तान आर्मी चीफ।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर ने फिर एक बार सीधे भारत का नाम लेकर गीदड़भभकी दिखाई है। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने हर युद्ध में अपनी क्षमता दिखाई है। आगे भी किसी अगर किसी दुश्मन ने हमारे देश पर हमले का दुस्साहस किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। मुनीर ने कहा कि पाकिस्तान के हथियार अब भारत का भूगोल बदल देंगे। पाक आर्मी चीफ ने गीदड़भभकी में आगे कहा कि इस बार हमला इतना करारा होगा कि भारत इसे कभी भूल नहीं पाएगा। 


भारत को दी परमाणु हथियारों की धमकी

मुनीर ने पाकिस्तान आर्मी के पासिंग आउट परेड में एक भाषण के दौरान भारतीय सेना को गीदड़भभकी देते कहा कि मैं भारत की सेना को सलाह और चेतावनी देता हूं कि परमाणु देशों के बीच युद्ध की कोई जगह नहीं है। इसलिए कोर मुद्दों को अंतररराष्ट्रीय नियमों के तहत बातचीत के साथ हल कर लें…और यह बातचीत बराबरी एवं इज्जत के साथ होनी चाहिए। अमेरिका के टुकड़ों और विदेशी कर्ज पर पलने वाले पाकिस्तानी सेना के अध्यक्ष ने आगे भारत को चेतावनी देते कहा कि हम तु्म्हारे भाषणों से नहीं डरेंगे और निम्न स्तर की उकसावे वाली कार्रवाई पर करारा जवाब देंगे। 


गीदड़भभकी देने के दौरान ही हांफने लगा मुनीर

भीख के पैसे पर पल रहा मुनीर अपने भाषण के बीच में ही हांफने लगा। फिर वह शांति की बातें करने लगा। पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष ने आगे कहा कि अब इस पूरे इलाके की शांति भारत पर निर्भर करती है। हम तुम्हारे भड़काऊ भाषणों से डरने वाले नहीं हैं। 

 

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया है पाकिस्तान 

मई में पहलगाम हमले के जवाब में भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है। इस हमले में भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर उसके 9 प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे। इसके बाद पाकिस्तान ने जब दोबारा भारत पर बदले की कार्रवाई करने का दुस्साहस किया तो भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 11 सैन्य बेस को बड़े मिसाइल हमले में तबाह कर दिया। इसमें कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और उसके कई फाइटर जेट को भारत ने मार गिराया। इस घटना के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। 

 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *