प्रेग्नेंट भारती सिंह के आंखों से छलके आंसू, बेटे गोला को लगाया गले, इमोशनल वीडियो किया शेयर


Bharti Singh- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM LOL YOUTUBE
भारती सिंह

भारती सिंह ने इस महीने की शुरुआत में अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। अपने नए यूट्यूब व्लॉग में भारती की आंखों में आंसू आ गए जब उनके बेटे लक्ष्य सिंह लिम्बाचिया, जिन्हें प्यार से गोला कहते हैं। उन्होंने कहा कि वह कपिल शर्मा शो की भारती के दूसरे की देखभाल करेंगे। ‘तितली यादव’, ‘बच्चा यादव’ जैसे किरदार के लिए मशहूर कॉमेडियन का ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।

बेटे की बात सुन भारती हुईं भावुक

भारती ने गोला से पूछा, ‘छोटे बच्चे को प्यार करोगे ना?’ जिस पर गोला ने जवाब दिया,’हां। मैं करूंगा वो मेरा बेटा है!’ गोला के प्यारे जवाब पर भारती ‘वाह’ कहती हैं और भावुक हो जाती हैं। जब भारती ने उन्हें गले लगाया और फिर पूछा कि क्या वह शूटिंग पर जाएंगी तो वो उनका ख्याल रखेंगे तो गोला ने जवाब दिया, ‘हां मैं रहूंगा।’ दोनों फिर से गले मिलते हैं और यह सब सुन भारती के आंसू नहीं रुक रहे थे।

प्रेग्नेंट भारती सिंह ने कब दी थी खुशखबरी

भारती ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की थी कि वह दूसरे बच्चे की मां बनाने वाली हैं। उन्होंने और हर्ष ने खूबसूरत पहाड़ों के बीच पोज देते हुए अपनी फोटो खिंचवाई थी, जिसमें भारती सिंह ने अपना बेबी बंप दिखाया, जबकि हर्ष उनके पीछे दिखाई दे रहे थे और दोनों तस्वीर में बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। पोस्ट के कैप्शन में भारती ने लिखा, ‘हम फिर से प्रेग्नेंट हैं #धन्य #गणपति बप्पा मोरया #धन्यवाद #भगवान का शुक्रिया #जल्द आ रहा है।’

भारत की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह का करियर

भारती ने 2017 में हर्ष के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी की थी। उन्होंने 3 अप्रैल, 2022 को बेटे लक्ष्य को जन्म दिया। दोनों अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर गोला के बारे में बात करते हैं और उसकी तस्वीरें शेयर करते हैं। पिछले कुछ व्लॉग्स में भारती को हर्ष और गोला के साथ स्विट्जरलैंड की यात्रा करते हुए देखा गया था। बता दें कि भारती को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के बाद जबरदस्त नेम-फेम मिला था। द कपिल शर्मा शो में आने के बाद वह घर-घर में मशहूर हो गईं और तब से उन्होंने टेलीविजन पर कई शो होस्ट किए हैं।

ये भी पढ़ें-

इस एक्टर ने खुद तय की थी अपने जन्मदिन की तारीख, दशहरे से है खास कनेक्शन, 8 साल पहले दुनिया को कहा अलविदा

‘थामा’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, रिलीज से पहले बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी तहलका!





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *