बम की तरह फट सकता है इलेक्ट्रिक गीजर, इस्तेमाल करने से पहले बरतें ये सावधानियां


Geyser Using Tips- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
गीजर इस्तेमाल करते समय बरतें सावधानी

दिवाली के साथ ही सर्दियों का मौसम शुरू हो जाता है। इस मौसम में गीजर हर घर की जरूरत बन जाता है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ती है। इस मौसम में अगर आपने ठंडे पानी से नहाने, बर्तन या कपड़े धोने का काम किया तो बीमार पड़ सकते हैं। गीजर का इस्तेमाल हमारी जरूरत बन जाती है। अगर, आपके घर में भी इलेक्ट्रिक गीजर लगा है तो आपको कुछ सावधानी बरतने की जरूरत है नहीं तो इसमें ब्लास्ट हो सकता है।

बरतें ये सावधानी

आम तौर पर इलेक्ट्रिक गीजर को लोग ऑन करके छोड़ देते हैं। ऐसा करना काफी खतरनाक साबित हो सकता है। गीजर में पानी ज्यादा गर्म होने से उसमें ब्लास्ट तक हो सकते हैं। खास तौर पर पुराने गीजर में ब्लास्ट होने की संभावना ज्यादा होती है। पुराने गीजर में ऑटो-कट या स्मार्ट सेंसर जैसे फीचर्स नहीं होते हैं, जिसकी वजह से ओवरहीट होने पर ये बंद नहीं होते हैं।

अगर, आपके घर में पुराना गीजर लगा है, जिसमें स्मार्ट सेंसर या ऑटो-कट जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं तो गीजर का इस्तेमाल न होने पर स्वीच ऑफ कर दें। पुराने गीजर को आप रिप्लेस कर सकते हैं और नया स्मार्ट सेंसर वाला गीजर इंस्टॉल करवा सकते हैं ताकि अगर गलती से भी गीजर का स्वीच ऑन रह जाए तो यह ब्लास्ट नहीं होगा।

ऑटो-कट वाले गीजर का एक और फायदा होता है। गलती से गीजर ऑन रह जाने पर यह ब्लास्ट तो नहीं होगा। सा ही, बिजली की भी बचत होगी। इसके अलावा गीजर इंस्टॉल करवातेसमय आपको थर्मोस्टेट जरूर लगवाना चाहिए ताकि पानी गर्म होने पर पता लग सके और इसमें ब्लास्ट न हो सके।

साथ ही, गीजर के लिए पावर सॉकेट (16 एम्पीयर) का ही इस्तेमाल करना चाहिए। एसी की तरह गीजर चलाने के लिए भी ज्यादा करेंट की जरूरत होती है। कम पावर वाले सॉकेट लगाने से शॉर्ट-सर्किट भी हो सकता है और घर में आग तक लग सकती है।

नया गीजर खरीदने के बाद उसे प्रोफेशन टेक्नीशियन से ही इंस्टॉल कराएं। पैसे बचाने के चक्कर में इसे आप किसी लोकल इलेक्ट्रिशियन से इंस्टॉल न कराएं। जिस कंपनी का गीजर खरीदें उसी के प्रोफेशनल टेक्नीशियन को इसे इंस्टॉल करने के लिए बुलाएं। ऐसा करने से गीजर में शॉर्ट-सर्किट की संभावनाएं भी कम होगी।

यही नहीं, आपको नए गीजर में ISI मार्क देखकर ही खरीदना चाहिए। गीजर की पावर कंज्यूमिंग रेटिंग या स्टार रेटिंग का भी ध्यान रखना होगा ताकि बिजली की बचत हो सके।

ये भी पढ़ें –

धनतेरस पर WhatsApp में आया खास फीचर, जारी हुआ Happy Diwali वाला स्टीकर, जानें कैसे करें यूज

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *