बॉलीवुड हसीनाओं से ज्यादा खूबसूरत हैं सनी देओल की बहू, सादगी से जीतती हैं दिल, इस फील्ड में बना रही नाम


Sunny deol daughter in law- India TV Hindi
Image Source : KARAN DEOL INSTAGRAM
दृषा अचार्य, करण देओल और सनी देओल।

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी ने साल 2023 में खूब सुर्खियां बटोरीं, लेकिन सबकी निगाहें टिक गईं थीं उनकी दुल्हनिया दृषा आचार्य पर। भले ही वे ग्लैमर इंडस्ट्री से दूर रही हों, लेकिन उनका फिल्मी कनेक्शन है। दृषा के रॉयल लाइफस्टाइल ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया था। वो हीरोइनों की तरह ही खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने अलग दिशा में अपनी पहचान बनाई। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं दृषा आचार्य, जो अब सनी देओल की बहू और धर्मेंद्र की पोती बहू बन चुकी हैं।

फिल्मी विरासत से जुड़ी हैं दृषा

दृषा आचार्य का ताल्लुक भारतीय सिनेमा के स्वर्ण युग से है। वे महान बंगाली फिल्म निर्देशक बिमल रॉय की परपोती हैं। बिमल रॉय ने ‘दो बीघा ज़मीन’, ‘देवदास’, ‘सुजाता’, और ‘बंदिनी’ जैसी क्लासिक फिल्मों का निर्देशन किया, जो आज भी भारतीय सिनेमा की धरोहर मानी जाती हैं। दिलचस्प बात ये है कि 60 साल पहले बिमल रॉय ने ‘बंदिनी’ फिल्म में धर्मेंद्र को कास्ट किया था। वहीं अब, उनकी परपोती दृषा, धर्मेंद्र के परिवार की बहू बन चुकी हैं। दृषा और करण देओल एक-दूसरे को बचपन से जानते थे। दोनों के परिवारों के बीच लंबे समय से अच्छे संबंध रहे हैं। ये दोस्ती वक्त के साथ प्यार में बदली और दोनों ने 18 जून 2023 को एक भव्य समारोह में शादी कर ली। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को काफी लंबे समय तक प्राइवेट रखा। शादी से पहले की उनकी सगाई भी एक निजी समारोह में हुई थी, जो धर्मेंद्र और प्रकाश देओल की शादी की सालगिरह (18 फरवरी) के दिन रखी गई थी।

यहां देखें पोस्ट

विदेश में पली-बढ़ी हैं दृषा

हालांकि दृषा का जन्म भारत में हुआ, लेकिन उनका अधिकतर जीवन दुबई में बीता है। उनके पिता सुमित आचार्य और मां चीमू आचार्य 1998 में दुबई शिफ्ट हो गए थे। चीमू आचार्य दुबई में इवेंट प्लानिंग और इंटीरियर डिजाइन से जुड़ी रही हैं। दृषा ने अपनी स्कूलिंग दुबई के जुमेरह कॉलेज से की और उच्च शिक्षा विदेश में प्राप्त की। शादी से पहले दृषा एक दुबई बेस्ड ट्रैवल कंपनी में काम कर रही थीं और ग्लोबल एक्सपोजर रखती हैं। भले ही दृषा का बैकग्राउंड फिल्मी हो, लेकिन वे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिविटी बेहद सीमित है। इसके बावजूद कई फिल्मी सितारे जैसे कि रणवीर सिंह, अभय देओल और खुद सनी देओल उन्हें फॉलो करते हैं।

शादी समारोह की खास बातें

करण और दृषा की शादी मुंबई में धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले में हुई थी। शादी की रस्में 16 जून से शुरू हुईं, जिसमें हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसे पारंपरिक समारोह शामिल थे। संगीत सेरेमनी की कोरियोग्राफी निर्देशक अहमद खान ने की थी। शादी में बॉलीवुड के बड़े नाम शामिल हुए और पूरे देओल परिवार ने इस शादी को बेहद भव्य और पारिवारिक अंदाज में सेलिब्रेट किया। दृषा अब देओल परिवार के बीच अपना वक्त गुजार रही हैं और वो अक्सर सनी देओल के इंस्टाग्राम पोस्ट में नजर आती हैं। परिवार की ग्रोथ और सफलता का श्रेय भी सनी देओल अपनी बहू को देते रहते हैं।

ये भी पढ़ें: पिता की मौत के बाद सामने आया निकितिन धीर का पहला पोस्ट, इशारों-इशारों में कह दी गहरी बात

IAS पिता रहे सांसद, बेटी ने पहले अटेंप्ट में क्रैक की UPSC परीक्षा, IPS बनने के बाद फिल्मों में मारी एंट्री

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *