
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट
सोशल मीडिया की गलियों में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है। कोई इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता है कि कब क्या वायरल होता हुआ देखने को मिल जाएगा। कभी लोगों की लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी स्टंट करने वाले लोगों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। कई बार बच्चों के प्यारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं तो कभी प्रैंक और हंसी-मजाक के वीडियो वायरल होते हैं। अब AI का जमाना आ गया है तो AI से बने हुए भी कमाल के वीडियो वायरल होते रहते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
आप सभी जानते हैं कि ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है। तो क्या आपने कभी किसी ऊंट को सड़क पर गाड़ियों के बीच चलते हुए देखा है और देखा भी है तो क्या कभी उसे स्केट वाले जूते पहनकर मजे से स्केटिंग करते हुए देखा है? हैरान हो गए न क्योंकि ऐसा ऊंट कर ही नहीं सकता है लेकिन AI है तो कुछ भी हो सकता है। एक शख्स ने AI की मदद से एक ऐसा वीडियो बनाया है जिसमें दिखता है कि सड़क पर गाड़ियां चल रही हैं और वहीं सड़क पर बीच में एक ऊंट जिसने स्केट वाले जूते पहने हैं, वो स्केटिंग कर रहा है। वहीं किसी दूसरे कार से वीडियो को बनाया गया है। AI का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @DashrathDhange4 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 25 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रेगिस्तान का जहाज आज रोड की सैर पर निकला है। दूसरे यूजर ने लिखा- AI के होते हुए न जानें क्या क्या देखना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- ऊंट हूं, किसी से कम थोड़ी न हूं। एक और यूजर ने लिखा- अब तो जानवर भी कंटेंट क्रिएटर बनते नजर आ रहे हैं।
नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
इस आदमी के दांत की मजबूती देख आंखें फट जाएंगी, लोग भी दे रहे हैं अपना रिएक्शन
तेलंगाना बंद के बीच नेताजी के साथ ये सब क्या हो गया, Video हो रहा है वायरल