सचिन और विराट वाले क्लब में शामिल होंगे रोहित शर्मा, मैदान पर उतरते ही दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होगा नाम


Rohit Sharma- India TV Hindi
Image Source : PTI
रोहित शर्मा

Rohit Sharma 500 International Match: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। टीम इंडिया इन दिनों वनडे और टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा। 19 अक्टूबर को पर्थ के मैदान में जैसे ही रोहित कदम रखेंगे, वैसे ही एक खास उपलब्धि उनके नाम हो जाएगी। रोहित का नाम सचिन, विराट और धोनी जैसे प्लेयर्स की एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएगा।

ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी होंगे रोहित शर्मा

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेलने के लिए जब मैदान पर उतरेंगे तो यह उनके करियर का 500वां इंटरनेशनल मैच होगा। इसके साथ ही वो एक खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। वह 500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे और ऐसा करने वाले वह भारत के पांचवें खिलाड़ी होंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित के आंकड़े

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 499 मैच खेले हैं, जहां उनके बल्ले से 42.18 की औसत से 19,700 रन बनाए हैं। इस दौरान वह 49 शतक और 108 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 T20I खेले। रोहित भी टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। भारत के लिए 500 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वालों में टॉप पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (664 मैच) हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली (550 मैच) और महेंद्र सिंह धोनी (538 मैच) भी हैं। अब इस लिस्ट में हिटमैन का नाम भी जुड़ जाएगा।

लंबे समय के बाद टीम इंडिया के लिए खेलेंगे रोहित और कोहली

इस साल मार्च में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रोहित और कोहली के लिए यह पहला इंटरनेशनल मैच होगा। ऐसे में इस वनडे सीरीज को लेकर काफी चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि यह सीरीज इन दोनों खिलाड़ियों के फ्यूचर के लिए काफी अहम होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला जाएगा। उसके बाद अगले दो मैच एडिलेड में 23 अक्टूबर को और सिडनी में 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज शुरू होगी।

यह भी पढ़ें

अफगान क्रिकेटरों की मौत पर BCCI ने जताया दुख, अब पाकिस्तान के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन!

IND vs AUS: पहले वनडे में बारिश बनेगी विलेन! मैच के दिन कैसा रहेगा पर्थ का मौसम?

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *