साबरकांठा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और आगजनी; 100 से अधिक के खिलाफ केस


दो गुटों में हुई झड़प।- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दो गुटों में हुई झड़प।

साबरकांठा: जिले के प्रांतिज इलाके के मंजरा गांव में दो गुटों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। यहां पाटीदार और ठाकोर के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई और आगजनी भी की गई। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी है तो कई का शीशा तोड़ दिया है। पत्थरबाजी के साथ हुए हमले में कुछ लोग घायल भी हो गए हैं। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए हिम्मतनगर और प्रांतिज हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है। मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शिकायत भी दर्ज कर ली है। मामले की जांच की जा रही है।

कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

दरअसल, साबरकांठा जिले के प्रांतिज में दो समुदायों के बीच झड़प हो गई है। यहां मंजरा गांव में शुक्रवार रात दो गुटों के बीच झड़प के चलते जमकर पथराव और आगजनी हुई। इस घटना में 110-120 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। यह पूरी घटना भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन समेत एक पुरानी रंजिश के चलते हुई।

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

जानकारी के मुताबिक भैरवनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर हंगामा हुआ। पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुट अचानक आमने-सामने आ गए, जिससे भारी पथराव हुआ। साथ ही आगजनी की घटना भी हुई। पूरे गांव में भारी हंगामा देखने को मिला। हालांकि, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पूरे मामले में पुलिस की कड़ी निगरानी के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि घटना में करीब 10-20 लोग घायल हैं। आगजनी के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल, पुलिस की कड़ी निगरानी है और गांव में पूरी तरह शांति है। (इनपुट- महेंद्र प्रसाद)

यह भी पढ़ें- 

नौकरी के नाम पर 50 लोगों को लूटा, महिला को बनाया हवस का शिकार; शातिर ठग हुआ गिरफ्तार

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के पास कितनी है संपत्ति? करोड़ों की कार और लाखों के गहनें; जानें पूरी डिटेल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *