
लाश के पास बैठा था आरोपी नाबालिग।
ओडिशा के नबरंगपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां पापड़ाहांडी थाना क्षेत्र के कृष्णगुड़ा गांव में 14 साल के लड़के ने महज 5 साल के मासूम बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि यह हत्या पिता की बेइज्जती का बदला लेने के लिए की गई। इस घटना से पूरा गांव सदमे में है।
खेलने गया था बच्चा
दरअसल, शुक्रवार की सुबह 5 साल का मासूम बच्चा मजेश महुरिया घर से बाहर खेलने गया था। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की। गांव के लोग भी खोज में जुट गए। इसी दौरान ग्रामीणों ने देखा कि पास के एक सुनसान पुराने घर का दरवाजा बंद है और उस घर के पास से बदबू आ रही है।
लाश के पास मिला आरोपी
परिवार और ग्रामीण जब घर के पास पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। शक होने पर लोगों ने जबरन दरवाजा तोड़ा तो अंदर का मंजर देखकर सबके होश उड़ गए। बंद घर के अंदर मजेश का शव पड़ा था और आरोपी लड़का भी उसी घर के अंदर मौजूद था। पहले तो उसने किसी तरह की जानकारी से इनकार किया, लेकिन बाद में जब ग्रामीणों ने सवाल किए तो वह भागने की कोशिश करने लगा। गुस्से में आए ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पीट दिया। थोड़ी ही देर में सूचना मिलते ही पापड़ाहांडी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ से आरोपी को छुड़ाया और उसे सुरक्षा की दृष्टि से हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और वैज्ञानिक जांच टीम को मौके पर बुलाया गया।
बदले के लिए की हत्या
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि हत्या बदले की भावना से की गई थी। कुछ दिन पहले गांव में एक विवाद हुआ था। मजेश के पिता शिबा महुरिया के ₹4,000 गायब हो गए थे। पैसे चोरी होने के शक में गांव वालों ने आरोपी लड़के को बुलाकर पूछताछ की थी। गांव की बैठक में लड़के को सबके सामने डांटा गया था, जिससे उसका परिवार बहुत अपमानित महसूस कर रहा था। इसी घटना से नाराp होकर आरोपी लड़के ने बदला लेने की ठान ली और मौके की तलाश में था। शुक्रवार को जब मौका मिला, उसने मासूम मजेश को अकेले पाकर उसकी जान ले ली।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद जांच टीम बुलाई गई। टीम ने मौके पर जाकर सबूत जुटाए। पुलिस ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है क्योंकि आरोपी और पीड़ित दोनों ही नाबालिग हैं। पापड़ाहांडी थाना प्रभारी दीपक जेना ने कहा, “दोनों ही बच्चे नाबालिग हैं। मामले की जांच जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत की जा रही है। सभी कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है।” (इनपुट- शुभम कुमार)
यह भी पढ़ें-
साबरकांठा में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी और आगजनी; 100 से अधिक के खिलाफ केस
नौकरी के नाम पर 50 लोगों को लूटा, महिला को बनाया हवस का शिकार; शातिर ठग हुआ गिरफ्तार