
2025 की ये फिल्म ओटीटी पर होगी रिलीज
पवन कल्याण की हालिया रिलीज ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया। 25 सितंबर को आई यह फिल्म दुनिया भर में लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है। अपने एक्शन से भरपूर और जबरदस्त कहानी के लिए सराही गई इस फिल्म ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रशंसकों और आलोचकों दोनों ने सुपरस्टार पवन कल्याण के अभिनय की सराहना की है, जबकि सहायक कलाकारों ने कहानी में अपने किरदार से जान डाल दी। अब, यह फिल्म डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है।
ओटीटी पर दे कॉल हिम ओजी कब और कहां देखें
सिनेमाघरों में रिलीज होने के सिर्फ तीन हफ्ते बाद पवन कल्याण की 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपडेट शेयर करते हुए बताया कि यह फिल्म अपने प्लेटफॉर्म पर कब से स्ट्रीमिंग शुरू करेगी। सुजीत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। पोस्ट शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक जमाने में मुंबई में एक तूफान आया करता था और अब, वह वापस आ गया है। 23 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दे कॉल हिम ओजी देखें। #TheyCallHimOGOnNetflix।’
293 करोड़ी फिल्म का जलवा
पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 19 दिनों में 293.65 करोड़ कमाए हैं। भारत में फिल्म ने 228.4 करोड़ रुपये और विदेश में 65.25 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ओजी ने पहले हफ्ते 169.3 करोड़, दूसरे हफ्ते 18.5 करोड़ और तीसरे हफ्ते 191.5 करोड़ की कमाई कर धूम मचा दी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अगर कोई ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाया है तो वह घर बैठे दिवाली के तीसरे दिन देख सकता है।
2025 की हिट फिल्म के सीक्वल का हुआ ऐलान
सुजीत द्वारा लिखित इस क्राइम ड्रामा फिल्म में पवन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इमरान मुख्य खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अर्जुन दास और प्रियंका मोहन भी हैं। यह फिल्म 25 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि सिनेमाघरों में इसे मिली-जुली समीक्षाएं मिलीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा प्रदर्शन किया। ओजी एक गैंगस्टर बने ओजस गंभीरा (पवन) की कहानी है। सुपरस्टार पवन कल्याण ने खुद इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान किया था और कहा था कि ‘दे कॉल हिम ओजी 2’ पर काम हो रहा है।
ये भी पढ़ें-
