36 साल के खिलाड़ी को मिल सकती है इस बड़ी सीरीज में कप्तानी, चीफ सेलेक्टर ने दिया बड़ा बयान


Steve Smith Against India- India TV Hindi
Image Source : AP
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से होने वाली है। ऑस्ट्रेलिया के रेगुलर कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोटिल हैं, वह पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में वह एशेज सीरीज का पहला मैच खेलेंगे या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर कमिंस समय पर फिट नहीं हुए तो 36 साल के स्टीव स्मिथ एशेज में कप्तानी करेंगे। चोट की वजह से कमिंस भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से भी बाहर रहेंगे।

स्टीव स्मिथ करेंगे एशेज सीरीज में कप्तानी

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक बेली ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से कहा कि अगर पैट कमिंस नहीं खेल पाते हैं तो स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। यह रणनीति हमारे लिए पहले भी काफी कारगर साबित हुई है। उन्होंने आगे कहा कि चाहे वह खेलें या नहीं, पैट टीम के साथ बने रहने के लिए उत्सुक हैं। अगर वह नहीं खेलेंगे तो रिहैब में होंगे, तैयारी कर रहे होंगे और गेंदबाजी कर रहे होंगे। वह टीम के साथ तो रहेंगे ही। ताकि सूचना का प्रवाह और कप्तान तथा उपकप्तान के रूप में एकसाथ काम करना एक जैसा बना रहे।

स्टीव स्मिथ ने शुरू की बैटिंग प्रैक्टिस

आपको बता दें कि स्मिथ इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट आए हैं। उन्होंने आने के बाद अगले ही दिन क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के हेड कॉर्टर में बल्लेबाजी शुरू कर दी। वह शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में अगले दो मैचों में न्यू साउथवेल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बेली ने कहा कि स्टीव लौटने के बाद अगले दिन क्रिकेट NSW के हेडक्वार्टर में बैटिंग कर रहे थे। वह अपना काम करेंगे। हमने हर किसी की तैयारी को उनके अनुकूल और उससे जुड़ी कुछ जिम्मेदारियों के अनुसार ढालने की कोशिश की है।

कैमरून ग्रीन भी हैं चोटिल

कमिंस के अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी चोटिल और उनकी चोट ने इस वक्त टीम की टेंशन बढ़ा दी है। वह रीढ़ की हड्डी की सर्जरी से उबर रहे हैं। ग्रीन शेफील्ड शील्ड के पहले मैच में गेंदबाजी करते समय मामूली मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भारत के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए। बेली ने कहा कि हल्की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण खिलाड़ी चार से छह हफ्तों तक बाहर रह सकते हैं। लेकिन एशेज से पहले ग्रीन की फिटनेस पर कोई सवाल नहीं होगा। वह उस सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने खटखटाया टीम इंडिया में वापसी का दरवाजा, 7 विकेट लेकर दिलाई टीम को शानदार जीत

IND vs AUS: तेज गेंदबाज बरपाएंगे कहर या बल्लेबाजों की होगी मौज? यहां देखें पर्थ की पिच रिपोर्ट

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *