Dhanteras: देशभर में आज धूमधाम से धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। देश भर के ज्यूलरी स्टोर्स पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी-भरकम भीड़ उमड़ चुकी है। हालांकि, सोने की भारी-भरकम कीमतों ने ग्राहकों को थोड़ा निराश जरूर किया है। शनिवार, 18 अक्टूबर को सोने की कीमतें 1.31 लाख रुपये के पार हैं, लेकिन इसके बावजूद लोगों में धनतेरस के शुभ मौके पर सोना-चांदी खरीदने की होड़ मची हुई है। मुंबई के प्रसिद्ध झावेरी बाजार में सोने की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
मुंबई के झावेरी बाजार में सस्ता हुआ सोना और चांदी
आज धनतेरस के शुभ मौके पर सोने का दाम 1.35 लाख रुपये से करीब 4000 रुपये कम होकर 1.31 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक नीचे आया है। वहीं, चांदी के दाम भी करीबन 30,000 रुपये कम होकर 1.65 लाख रुपये प्रति किलो हो गए हैं। कीमतों में गिरावट का पूरा फायदा उठाने के लिए आज सोने-चांदी की दुकानों पर जमकर खरीदारी की जा रही है। लोगों का का कहना है कि वे इंवेस्टमेंट के तौर पर खरीदारी कर रहे हैं। खरीदारों ने बताया कि वे आज धनतेरस के मौके पर शगुन के तौर पर भी खरीददारी करते हैं ताकी सालभर परिवार-व्यवसाय में बरकत रहे।
देशभर में 45,000 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की उम्मीद
मार्केट में सोने और चांदी के सिक्के, बिस्किट के अलावा आभूषणों की भी जमकर खरीदारी हो रही है। इस बार युवाओं ने सोने में काफी दिलचस्पी दिखाई है। Gen Z भी निवेश के तौर पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आज देशभर में 45,000 करोड़ रुपये का बिजनेस होने की संभावना है। वहीं, महाराष्ट्र मुंबई में 20 से 22 हजार करोड़ रुपये का टर्नओवर हो सकता है। बताते चलें कि आज शनिवार, 18 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत ₹13,278 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹12,171 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹9,959 प्रति ग्राम है।