Dhanteras Gold Price: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में आज क्या है सोने का भाव- चेक करें 24, 22 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमतें


gold price silver price, today gold rate, today gold price, tanishq, gold price today kolkata, mcx g- India TV Paisa

Photo:FREEPIK आज शनिवार, 18 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है

Dhanteras Gold Price: देशभर में आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है। धनतेरस के मौके पर सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। हालांकि, इस साल सोने और चांदी की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही हैं। अमेरिकी सरकार के संभावित बंद की चिंताओं की वजह से सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की मांग में जोरदार तेजी आई, जिसकी वजह से सोने और चांदी की कीमतों में भारी-भरकम बढ़ोतरी देखी जा रही है। यहां हम आज यानी धनतेरस, 18 अक्टूबर के सोने की कीमतों के बारे में जानेंगे।

आज क्या चल रहा है 24, 22 और 18 कैरेट सोने का भाव

आज शनिवार, 18 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। 24 कैरेट सोने की कीमत ₹13,278 प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत ₹12,171 प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत ₹9,959 प्रति ग्राम है। 24 कैरेट सोना सबसे महंगा होता है क्योंकि इसमें शुद्ध सोने की मात्रा 99.5 प्रतिशत से लेकर 99.9 प्रतिशत तक होती है और इसे खासतौर पर निवेश के लिए खरीदा जाता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट सोने से ज्यूलरी बनाई जाती है।

सोने की कीमतें (18 अक्टूबर)

 
















कैरेट ग्राम आज का सोने का भाव (रुपये में) कल का सोने का भाव (रुपये में) भाव में बदलाव (रुपये में)
24K 1 13,278 13,277 +1
  8 1,06,224 1,06,216 +8
  10 1,32,780 1,32,770 +10
  100 13,27,800 13,27,700 +100
22K 1 12,171 12,170 +1
  8 97,368 97,360 +8
  10 1,21,710 1,21,700 +10
  100 12,17,100 12,17,000 +100
18K 1 9,959 9,958 +1
  8 79,672 79,664 +8
  10 99,590 99,580 +10
  100 9,95,900 9,95,800 +100

सोर्स- गुड रिटर्न्स

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव (18 अक्टूबर)

 













शहर  24 कैरेट सोने का भाव (1 ग्राम) 22 कैरेट सोने का भाव (1 ग्राम) 18 कैरेट सोने का भाव (1 ग्राम)
चेन्नई 13,310 रुपये 12,201 रुपये 10,101 रुपये
मुंबई 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
दिल्ली 13,293 रुपये 12,186 रुपये 9,721 रुपये
कोलकाता 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
बेंगलुरू 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
हैदराबाद 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
केरल 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
पुणे 13,278 रुपये 12,171 रुपये 9,959 रुपये
अहमदाबाद 13,283 रुपये 12,176 रुपये 9,964 रुपये

सोर्स- गुड रिटर्न्स

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *