पिता पंकज धीर की मौत के बाद सामने आया निकितिन धीर का पहला पोस्ट, इशारों-इशारों में कह दी गहरी बात


Pankaj dheer and nikitin dheer- India TV Hindi
Image Source : NIKITIN DHEER INSTAGRAM
पंकज धीर और निकितिन धीर।

अभिनेता पंकज धीर की मौत को अभी दो ही दिन बीते हैं। उनका परिवार दर्द और शोक में डूबा हुआ है। बीते दिन यानी शुक्रवार को एक्टर के बेटे निकितिन धीर ने एक और पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने ‘दर्द’ और ‘गर्व’ को भुलाने की बात की है। पंकज धीर का 15 अक्टूबर को कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। 17 अक्टूबर को उनके सम्मान में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई। अंतिम संस्कार के दौरान सलमान खान भी पहुंचे और उन्होंने निकितिन को गले लगाकर अपना समर्थन जताया। प्रेयर मीट में भी फिल्मी सितारे शमिल हुए।

निकितिन धीर ने क्या लिखा?

पिता के निधन के एक दिन बाद निकितिन धीर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक पोस्ट साझा किया, जिसमें देवी काली के चरणों की एक तस्वीर थी। इस तस्वीर के साथ एक भावुक संदेश भी था, ‘उनके चरणों में मैंने अपना नाम, अपना गौरव, अपना दर्द छोड़ दिया और उन्होंने मुझे अपना कहा।’ यह पोस्ट उनके पिता के निधन के बाद उनके भावनात्मक संघर्ष और आस्था को जाहिर कर रहा है।

nikitin dheer Instagram Story

Image Source : NIKITIN DHEER INSTAGRAM

निकितिन धीर की इंस्टाग्राम स्टोरी।

पंकज धीर के निधन से कुछ घंटे पहले की पोस्ट

अपने पिता के निधन से कुछ घंटे पहले निकितिन ने एक और पोस्ट साझा की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘जो भी आए, उसे आने दो। जो भी रहे, उसे रहने दो। जो भी जाए, उसे जाने दो। एक शिव भक्त के रूप में, ‘शिवार्पणम’ कहो और आगे बढ़ो! वह ध्यान रखेंगे!’ निकितिन ने इस संदेश के साथ यह भी लिखा कि ऐसा करना बेहद कठिन है।

प्रार्थना सभा का आयोजन

17 अक्टूबर को पंकज धीर की स्मृति में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें सुरेश ओबेरॉय, ईशा देओल समेत कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की। इस मौके पर निकितिन की पत्नी कृतिका सेंगर भी मौजूद थीं, जिनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई।

पंकज धीर की मृत्यु कैसे हुई?

पंकज धीर काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले उनकी तबीयत फिर से बिगड़ने लगी थी और एक बड़ी सर्जरी के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। 15 अक्टूबर को उन्होंने अंतिम सांस ली। CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया, ‘गहरे दुख के साथ हम आपको सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष और CINTAA के माननीय पूर्व सदस्य श्री पंकज धीर का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले (पश्चिम), मुंबई में किया जाएगा।’

पंकज धीर का करियर

पंकज धीर ने फिल्म और टेलीविजन दोनों में लंबा समय बिताया। वह ‘सनम बेवफा’, ‘बादशाह’, ‘चंद्रकांता’ और ‘ससुराल सिमर का’ जैसी फिल्मों और धारावाहिकों का हिस्सा रहे। उन्होंने ‘माई फादर गॉडफादर’ नामक फिल्म से निर्देशन में भी कदम रखा था। इसके अलावा उन्होंने एक एक्टिंग अकादमी की स्थापना की थी, जहां वे उभरती प्रतिभाओं को अभिनय की शिक्षा देते थे। उनका जाना इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

ये भी पढ़ें: IAS पिता रहे सांसद, बेटी ने पहले अटेंप्ट में क्रैक की UPSC परीक्षा, IPS बनने के बाद फिल्मों में मारी एंट्री

 इन 7 हसीनाओं ने फिल्मों में दिखाया तड़कता-भड़कता ग्लैमर, फिर हुआ मोह भंग, रास आई धर्म की राह तो छोड़ा बॉलीवुड

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *