
डोनाल्ड ट्रंप से मिले जेलेंस्की
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ व्हाइट हाउस में बैठक की। ट्रंप ने ज़ेलेंस्की के साथ दो घंटे से ज़्यादा की बातचीत की। मीटिंग में ट्रंप ने ज़ेलेंस्की से कहा कि रूस और यूक्रेन दोनों देश जल्द से जल्द युद्ध समाप्त करें। ट्रंप ने कहा कि काफी खून बहा है, संपत्ति की सीमाएं युद्ध और हिम्मत से तय हो रही हैं। दोनों देशों को वहीं रुक जाना चाहिए जहां वे हैं। दोनों को जीत का दावा करने दें, इतिहास को फैसला करने दें।
ज़ेलेंस्की से मुलाकात के बाद ट्रंप ने संकेत दिया कि मास्को कीव से छीनी गई ज़मीन अपने पास रखे। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, “आप युद्ध रेखा के अनुसार चलें, चाहे वह कहीं भी हो। वरना यह बहुत जटिल है। उन्होंने कहा कि यह समय युद्ध रोकने और समझौता करने का है।
ज़ेलेंस्की ने कही ये बातें
शुक्रवार की बैठक के बाद ज़ेलेंस्की ने कहा कि अब युद्धविराम और बातचीत का समय आ गया है। उन्होंने ट्रंप द्वारा यूक्रेन को ज़मीन छोड़ने के लिए उकसाने के बारे में पूछे गए सवाल का सीधा जवाब देने से परहेज़ किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सही कह रहे हैं, हमें वहीं रुकना होगा जहां हम हैं। व्हाइट हाउस वार्ता की शुरुआत में ज़ेलेंस्की ने कहा कि उनके पास एक प्रस्ताव है जिसके तहत यूक्रेन अमेरिका को अपने उन्नत ड्रोन दे सकता है, जबकि वाशिंगटन कीव को टॉमहॉक क्रूज़ मिसाइलें बेच सकता है। इस पर ट्रंप ने कहा कि वह देने में हिचकिचा रहे हैं।
ट्रंप ने की ज़ेलेंस्की के जैकेट की तारीफ
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के दौरान अपनी सामान्य सैन्य वर्दी की जगह एक औपचारिक काला सूट पहना। कैबिनेट कक्ष में दोपहर के भोजन के दौरान ट्रंप ने यूक्रेनी नेता के पहनावे की प्रशंसा करते हुए मज़ाक में कहा, “मुझे लगता है कि वह इस जैकेट में बहुत सुंदर लग रहे हैं, हां, बहुत सुंदर, मुझे उम्मीद है कि लोग ध्यान देंगे। यह अच्छा है, यह वास्तव में बहुत स्टाइलिश है, मुझे यह पसंद है।”
इनपुट- एपी