
विराट कोहली
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। इस मैच में उन्होंने 8 गेंदों का सामना किया और इस दौरान वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विराट लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। ऐसे में फैंस उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उनके इस फ्लॉप शो को देख हर कोई निराश हुआ। इस बीच मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
विराट कोहली को लेकर अर्शदीप सिंह ने क्या कहा?
अर्शदीप का मानना है कि विराट आने वाले मैचों में फॉर्म हासिल करके बड़ी पारी जरूर खेलेंगे। न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से अर्शदीप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विराट कोहली ने भारत के लिए 300 से ज्यादा मैच खेले हैं इसलिए उनके लिए फॉर्म बस एक शब्द है। वह जानते हैं कि आगे कैसे बढ़ना है। उनके साथ एक ही ड्रेसिंग रूम में होना हमेशा किसी आशीर्वाद की तरह है। मुझे यकीन है कि वह इस सीरीज के बाकी मैचों में खूब रन बनाएंगे। कोहली के सिर्फ एक प्रारूप खेलने के फैसले पर पूछे गए सवाल पर अर्शदीप ने कहा कि उन्हें वनडे प्रारूप में महारत हासिल है। मुझे नहीं पता कि वह खुद इसके बारे में क्या सोचते हैं, लेकिन मैं उनसे बात करूंगा और शायद अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पर कुछ कह सकूं।
शुभमन गिल की कप्तानी पर अर्शदीप सिंह ने क्या कहा?
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि वह शुभमन गिल की लिमिटेड ओवर्स की कप्तानी शैली से अभी बहुत परिचित नहीं हैं, लेकिन उम्मीद जताई कि यह युवा कप्तान भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह गेंदबाजों का कप्तान साबित होगा। अर्शदीप ने कहा कि मैंने अब तक बहुत कम वनडे खेले हैं, इसलिए अंतर बताना मुश्किल है। लेकिन मैं कहूंगा कि विराट और रोहित दोनों ही गेंदबाजों के अच्छे कप्तान रहे हैं। उन्होंने आगे कहा गिल ने हमारी हर प्लान का समर्थन किया और हमें खुलकर गेंदबाजी करने की आजादी दी। उनका संदेश साफ था, अपनी क्षमता दिखाओ और खेल का आनंद लो।
यह भी पढ़ें
पहले वनडे में टीम इंडिया को मिली करारी हार, गिल की कप्तानी में भारत की खराब शुरुआत
हार के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए कप्तान गिल, टीम के फ्लॉप शो पर कह दी बड़ी बात