‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बिकी इतनी टिकट


Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AYUSHMANNK,@HARSHVARDHANRANE
थामा और एक दीवाने की दीवानियत एडवांस बुकिंग

इस दिवाली बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्में ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ बॉक्स ऑफिस पर एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों फिल्में 21 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होने वाली हैं। आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना स्टारर हॉरर मूवी और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और फिलहाल ‘थामा’ हर्षवर्धन की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ से आगे चल रही है। दोनों फिल्मों में कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है।

थामा एडवांस बुकिंग

Sacnilk के अनुसार, थामा ने अब तक पहले दिन 95.81 लाख रुपये (हिंदी और तेलुगु) की कमाई की है और ब्लॉक सीटों के साथ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 3.79 करोड़ रुपये है। इस बीच, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अब तक पहले दिन 26.16 लाख रुपये की कमाई की है और ब्लॉक सीटों के साथ एडवांस बुकिंग कलेक्शन 86.30 लाख रुपये है। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के कारण थामा की शुरुआत बेहतरीन हुई है है। लेकिन बाद में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन समीक्षाओं और लोगों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगा कि फिल्म देखने लायक है या नहीं।

एक दीवाने की दीवानियत एडवांस बुकिंग

इस बीच ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने अपने गानों की वजह से सबका ध्यान खींचा है। लेकिन, फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है, इसलिए उम्मीद है कि बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत धीमी रहेगी। हालांकि, हर्षवर्धन और सोनम अभिनीत इस फिल्म का कलेक्शन भी समीक्षाओं और लोगों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है। हालांकि, ‘सनम तेरी कसम’ की रिलीज के बाद हिट हुई थी तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि लोग उस आधार पर यह फिल्म जरूर देखने जाएंगे।

दिवाली बॉक्स ऑफिस पर टक्कर

पिछले साल दिवाली पर ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हुई थी। अजय देवगन अभिनीत इस फिल्म ने 247.85 करोड़ रुपये और कार्तिक आर्यन अभिनीत इस फिल्म ने 260.04 करोड़ रुपये कमाए थे। अपने बड़े बजट के कारण ‘सिंघम अगेन’ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट नहीं माना गया। वहीं, ‘भूल भुलैया 3’ एक ब्लॉकबस्टर रही। अब देखते हैं कि इस दिवाली बॉक्स ऑफिस की दौड़ में कौन सी फिल्म बाजी मारती है।

ये भी पढे़ं-

फिल्मी परिवार का वो ‘तारा ‘, जिसके दमदार डायलॉग बने पहचान, ढलान पर था करियर फिर एक फिल्म ने कर दिया रीलॉन्च

Bigg Boss 19: सलमान खान ने अमाल मलिक को दी चेतावनी, बेटे की हरकत पर रो पड़े डब्बू मलिक

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *