
हुमा कुरैशी और रचित सिंह
हुमा कुरैशी ने शनिवार, 18 अक्टूबर को मुंबई में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘थामा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रेड कार्पेट इवेंट के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं, लेकिन जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा, वह थे उनके मंगेतर और एक्टिंग कोच रचित सिंह की एंट्री। सितंबर में मीडिया रिपोर्टों में बताया गया था कि इस जोड़े ने सगाई कर ली है और सगाई की अफवाहों के सामने आने के बाद यह पहली बार है जब हुमा और रचित साथ नजर आए।
सगाई की खबरों के बीच साथ दिखें हुमा और रचित
अब वायरल हो रहे वीडियो में हुमा और रचित रेड कार्पेट पर हाथ पकड़े, मुस्कुराते हुए और कैमरों के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनकी केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इस कार्यक्रम में कई हस्तियां शामिल हुईं, लेकिन हुमा और रचित की स्पेशल केमिस्ट्री सोशल मीडिया पर छाई गई। सितंबर में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि एक साल से ज्यादा समय तक साथ रहने के बाद दोनों ने सगाई कर ली है। हालांकि, हुमा ने इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उन्होंने 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हुमा ने रेमन बाउल की एक तस्वीर शेयर की और बताया कि वह दक्षिण कोरिया में हैं और लिखा, ‘सभी को शांत रहने की जरूरत है और शांति से काम करने की।’
हुमा और रचित के रिश्ते की अफवाह
उनकी सगाई की अटकलें तब शुरू हुईं जब गायिका अकासा सिंह ने उनके साथ एक तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘हुमा आपको बहुत सारी बधाई। आपके साथ रात बहुत अच्छी रही।’ हुमा के रचित के जन्मदिन पार्टी में साथ नजर आने के बाद इस जोड़े के डेटिंग की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया। इस मौके की एक तस्वीर शेयर करते हुए रचित ने लिखा था, ‘दो कांटों के बीच एक गुलाब… जश्न और जन्मदिन के प्यार के लिए शुक्रिया।’ हुमा उनके बगल में पोज देती नजर आई थीं।
हुमा कुरैशी का एक्स बॉयफ्रेंड
रचित, हुमा के साथ उनकी करीबी दोस्त सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की जून 2024 में हुई शादी में भीनजर आए थे। इससे पहले 2022 तक, हुमा फिल्म निर्माता मुदस्सर अजीज के साथ रिलेशनशिप में थीं, जिन्होंने उनकी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ लिखी थी। दोनों के बीच रिश्ता अच्छा चल रहा था, लेकिन लगभग तीन साल तक डेटिंग करने के बाद आखिरकार दोनों अलग हो गए।
ये भी पढ़ें-
इस एक्टर ने दी लगातार 8 हिट फिल्में, फिर 4 फ्लॉप, अब इन 3 बड़ी फिल्मों पर टिका है करियर
‘थामा’ ने एडवांस बुकिंग में मारी बाजी, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की बिकी इतनी टिकट