
जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा।
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिल्ली-एनसीआर की हवा में धुआं दिखने लगा है। वहीं प्रदूषण बढ़ने की वजह से लोगों को आंखों में जलन की समस्या भी झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। वहीं धुआं और धुंध की वजह से दिल्ली ढक चुकी है। राजधानी दिल्ली में लगातार चार दिन से एयर क्वालिटी गिर रही है। सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि इसका असर गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है।
कम हो गई विजिबिलिटी
दरअसल, दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है। दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से AQI लगातार चौथे दिन सबसे खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। दिल्ली के AQI की बात करें तो यह 274 रहा है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आज सुबह दिल्ली में बारापुला के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 290 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में है। इसके अलावा आज सुबह दिल्ली में अक्षरधाम के आसपास वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। धीरे-धीरे अब सुबह के समय विजिबिलिटी भी कम हो रही है। धुंध और धूल से दिल्ली ढक चुकी है।
आनंद विहार में AQI 404
दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां हालात दिल्ली से ज्यादा खराब हैं। नोएडा में AQI 312 दर्ज किया गया है तो वहीं गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके अलावा दिल्ली के अन्य इलाकों की बात करें तो आनंद विहार में AQI 404, सिरीफोर्ट में AQI 317, आरके पुरम में AQI 322, नेहरू नगर में AQI 310, द्वारका सेक्टर 8 में AQI 327, अशोक विहार में AQI 304, जहांगीरपुरी में AQI 314, विवेक विहार में AQI 349, वजीरपुर में AQI 361 और बवाना में AQI 303 दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें-