
वेट लॉस के लिए फायदेमंद पपीता
अगर आपको भी यही लगता है कि सिर्फ एक्सरसाइज करके आप अपने बढ़ते हुए वजन पर काबू पा सकते हैं, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। मोटापे से छुटकारा पाने के लिए आपको वर्कआउट के साथ-साथ अपने डाइट प्लान पर भी खास ध्यान देना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हर रोज पपीते को अपने डाइट प्लान में शामिल करके आप अपनी बॉडी में जमा एक्स्ट्रा फैट को तेजी से बर्न कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे…
कैसे खाएं पपीता?
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो आपको खाना खाने से लगभग दो घंटे पहले पपीता खाना चाहिए। अगर आप चाहें तो पपीते के साथ दूध या फिर दही का सेवन भी कर सकते हैं। पपीते में फाइबर, विटामिन सी, विटामिन ए, पोटैशियम, मिनरल्स समेत पौष्टिक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। पपीता लो कैलोरी वाला फल है।
फैट बर्न करने में कारगर पपीता
पपीता आपके शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को बर्न करने में मददगार साबित हो सकता है। इस फल को नेचुरल फैट बर्नर माना जाता है। फाइबर रिच पपीता खाकर आपका पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस करेगा जिसकी वजह से आप ओवरईटिंग करने से बच जाएंगे। कुल मिलाकर पपीता आपकी बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर आपकी वेट लॉस जर्नी को काफी हद तक आसान बना सकता है।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
पपीता वेट लॉस के अलावा आपकी गट हेल्थ को इम्प्रूव करने में भी असरदार साबित हो सकता है। पेट से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी पपीते का सेवन किया जा सकता है। रेगुलरली सही मात्रा में पपीते का सेवन कर आप अपने इम्यून सिस्टम को भी काफी हद तक मजबूत बना सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।