मुंबई: शख्स ने 14 साल की बेटी की हत्या की, पत्नी पर भी किया जानलेवा हमला, पुलिस ने दबोचा


Mumbai- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
शख्स ने बेटी की हत्या की

मुंबई: मुंबई के सांताक्रूज़ (पूर्व) के कालिना इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार रात घरेलू विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी 14 वर्षीय बेटी की हत्या कर दी और पत्नी पर जानलेवा हमला किया।

क्या है पूरा मामला?

घटना शिवनगर चॉल, पुरानी सीएसटी रोड के पास हुई थी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहम्मद सुलेमान कुजरा ने गुस्से में आकर दोनों पर वार किया। जिसमें बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पत्नी नसीमा सुलेमान कुजरा अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था।

इस पूरे मामले में मुंबई की वाकोला पुलिस ने केस दर्ज किया और क्राइम ब्रांच की टीम ने भी जांच शुरू की। 

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

15 अक्टूबर को हुए पारिवारिक विवाद के दौरान 14 वर्षीय बेटी की हत्या और पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी मुंबई क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया है। आरोपी मोहम्मद सुलेमान रज्जाक कुजरा (38) ने वारदात के बाद फरार होकर छिपने की कोशिश की थी। पुलिस ने तकनीकी जांच और मिली गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया।

इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 307 और 324 के तहत अपराध दर्ज किया है। 

पुलिस ने क्या बताया?

मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की यूनिट 8 के सीनियर पीआई लक्ष्मीकांत साळुंखे के नेतृत्व में यूनिट 9 और 10 के अधिकारियों की टीम गठित की गई और क्योंकि आरोपी ने अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद कर दिए थे इसलिए उसके गांव का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया गया और आगे की जांच के लिए वाकोला पुलिस को सौंप दिया गया।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *