
स्मृति मंधाना
भारत और इंग्लैंड के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 20वां मैच खेला गया, जहां टीम इंडिया को 4 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रही। टीम इंडिया की बात करें तो यह इस वर्ल्ड कप में उनके लिए लगातार तीसरी हार है लेकिन तीन हार के बाद भी टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुले हुए हैं। हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को यहां से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए क्या करना होगा, आइए हम आपको बताते हैं।
तीन टीमें पहुंच चुकी है वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल देखें तो वहां ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर है। उन्होंने अब तक पांच मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 4 में जीत मिली है और उनका एक मैच रद्द हुआ और उनके पास फिलहाल 9 अंक हैं। भारत के खिलाफ मैच जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। इंग्लैंड के भी 9 अंक हैं लेकिन वह नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से पीछे है। तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम है। उन्होंने भी अभी तक तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से 4 में उन्हें जीत मिली है। उनके खाते में फिलहाल 8 अंक हैं। ये तीन टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को क्या करना होगा?
टीम इंडिया की बात करें तो वह फिलहाल चौथे नंबर पर है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अब तक 5 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो में जीत मिली है और तीन में हार का सामना करना पड़ा है भारतीय टीम के पास फिलहाल 4 अंक हैं और उन्हें यहां से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। भारतीय टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड के साथ 23 अक्टूबर को होगा। वहीं उसके बाद टीम इंडिया 26 अक्टूबर को बांग्लादेश का सामना करेगी। टीम इंडिया अगर अगले दोनों मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब होती है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
इन तीन टीमों के लिए लगभग बंद हो चुके हैं सेमीफाइनल के दरवाजे
पॉइंट्स टेबल में भारत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है। वहीं बांग्लादेश छठे, श्रीलंका सातवें और पाकिस्तान की टीम आठवें नंबर पर है। इन तीनों ही टीमों के खाते में सिर्फ दो अंक हैं और इनके लिए यहां से सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन लग रहा है।
यह भी पढ़ें
‘उनके लिए फॉर्म बस एक शब्द है’, विराट को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ी ने दिया ऐसा बयान