
बिहार चुनाव में चरम पर सियासी गहमागहमी
Bihar Assembly Election 2025 LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की प्रक्रिया इस वक्त अपने चरम पर है। राज्य में चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। पहले फेज में 121 सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर थी, जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और स्क्रूटनी चल रही है, जिसमें कई प्रत्याशियों के नामांकन रद्द भी हुए हैं। वहीं, दूसरे फेज में 122 सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है, जहां बड़ी संख्या में उम्मीदवार अपने पर्चे दाखिल कर रहे हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, जिसके बाद चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की अंतिम सूची सामने आ जाएगी।
राजनीतिक मोर्चे पर, दोनों प्रमुख गठबंधन- राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) अपने प्रचार और रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हैं। NDA के सभी सहयोगी दलों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसे बड़े नेताओं की रैलियां और जनसभाएं शुरू हो चुकी हैं। दूसरी ओर, महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर कुछ खींचतान और देरी देखने को मिली है, लेकिन नेता एकजुटता का दावा कर रहे हैं। हालांकि, गठबंधन को एक बड़ा झटका लगा है, जब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 6 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। RJD और कांग्रेस अपने बचे हुए उम्मीदवारों की घोषणा और गठबंधन के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटे हैं।
बिहार चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स जानने के लिए यहां बन रहें: