How to Wish happy Diwali: happy diwali wishes in hindi, diwali ki hardik shubhkamnaye, diwali shubhkamna sandesh hindi mein


Diwali or Deepavali Hardik Shubhkamna Sandesh- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK
Diwali or Deepavali Hardik Shubhkamna Sandesh

Diwali or Deepavali Hardik Shubhkamna Sandesh: दीपावली’ या ‘दिवाली’ भारत का सबसे महत्वपूर्ण और धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार है, जिसे ‘दीपों का उत्सव’ भी कहते हैं। यह पर्व हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है और यह आध्यात्मिक रूप से ‘अंधकार पर प्रकाश की विजय’, ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ और ‘अज्ञान पर ज्ञान की विजय’ का प्रतीक है। दिवाली के दिन ही भगवान श्री राम, 14 वर्ष का वनवास पूरा करके और रावण पर विजय प्राप्त करके, अपनी पत्नी सीता और भाई लक्ष्मण के साथ अयोध्या लौटे थे। उनके स्वागत में अयोध्यावासियों ने पूरे नगर को दीपक जलाकर रोशन कर दिया था, जिससे कार्तिक मास की अमावस्या की काली रात भी जगमगा उठी थी। तभी से यह उत्सव मनाया जाता है। दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बौछार लग जाती है। अगर आप भी अपने रिश्तेदारों, करीबियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां से शुभ दिवाली संदेश भेज सकते हैं।

Diwali or Deepavali Hardik Shubhkamna Sandesh in Hindi

1.जगमगाएं दीपक हर द्वार,

सजे रंगोली, महके प्यार।

खुशियों का हो हर पल त्योहार,

दिवाली 2025 हो आपके लिए बेहद शानदार!

2. ना हो घर अंधेरों से भरा,

ना हो मन किसी चिंता से डरा।

इस दिवाली 2025 पर हो हर सपना पूरा,

आपका जीवन हो दीपों जैसा सुगंधित और खिला!

3. लक्ष्मी माता का हो आशीर्वाद,

गणेश जी का हो सदा साथ।

दीयों की रौशनी से हो उजियारा,

दिवाली 2025 लाए खुशियों का किनारा!

4. इस बार पटाखे नहीं,

प्रकृति की शांति सजाएं।

दिलों में प्रेम के दीप जलाएं,

दिवाली 2025 को यादगार बनाएं!

5. दीप जले, मन खिले,

हर कोना रौशनी से मिले।

दिवाली 2025 में हो सबका भला,

यही शुभकामना सबसे पहले और सबसे प्यारा!

6. इस बार की दिवाली हो खास,

हर घर में आए लक्ष्मी का वास।

हर मन हो शांत, हर रिश्ते में मिठास,

दिवाली 2025 हो अपार उल्लास!

7. न हो कोई तकरार, न हो मन में भार,

हर दिल में बसें खुशियां अपार।

दिवाली 2025 हो नई शुरुआत का त्यौहार!

8. जब दीप जलें, तो मन भी जले,

बुराईयां अंदर की खुद से टले।

दिवाली 2025 हो आत्मा के उजाले की मिसाल!

9. रंगोली से सजे आंगन,

दीपों से चमके घर।

दिवाली 2025 लाए

हर दिन नई उमंग, नया सवेर!

10. सिर्फ मिठाइयों से नहीं,

मिठास दिलों में घोले।

इस दिवाली 2025 पर

हर कोई प्रेम से बोले

Latest Lifestyle News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *